खालिस्तानी आतंकी पन्नू और सिख्स फॉर जस्टिस के फाउंडर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत की तरफ से जांच कर रहे एजेंसी ने एक मामले को लेकर अमेरिका से आतंकी पन्नू की बैंक डिटेल के साथ मोबाइल नंबर्स की डिटेल भी मांगी थी, लेकिन अमेरिका ने इसकी जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है. हैरानी की बता तो ये की आखिर अमेरिका पन्नू की ये डिटेल शेयर क्यों नहीं कर रहा है.
क्या है अमेरिका का मंशूबा
जबकि भारत और अमेरिका के बीछ आंतक के खत्म करने और एक दूसरे का सहयोग करने का करार हुआ था. अमेरिका का डिटेल शेयर न करना किस तरफ इशारा कर रहा है. ये बड़ा सवाल है. क्या अमेरिका आंतक के खिलाफ नहीं बल्कि उसके साथ खड़ा है. लेकिन पन्नू के खाता और मोबाइन नंबर न साझा करने की वजह अब सामने आई है.
यह भी पढ़ें- JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, ABVP ने लेफ्ट पार्टियों पर लगाया आरोप
ये रही वजह
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NIA ने एक मामले की जांच करते हुए अमेरिका से पन्नू के खाता और मोबाइल नंबर की डिटेल मांगी थी. रिपोर्ट कहती है कि अमेरिकी अधिकारियों ने अपने घरेलू कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए बैंक अकाउंट डिटेल और मोबाइल फोन नंबर्स का ब्योरा साझा करने से इनकार कर दिया.
1 साल की जेल का प्रावधान
अमेरिका अधिकारियों का कहना है कि जिस अपराध के लिए NIA की ओर से जानकारी मांगी गई थी, उसके लिए अमेरिका में सिर्फ 1 साल जेल का प्रावधान है. ऐसे में संबंधित अपराध के लिए इस तरह की जानकारियां उपलब्ध नहीं कराई जा सकती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अमेरिका को किस बात का डर? क्यों नहीं दी खालिस्तानी आतंकी पन्नू की बैंक डिटेल, यहां समझे पूरा मामला