डीएनए हिंदी: देश भर में दिवाली का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. बाजार में रौनक बनी हुई है और लोग जमकर सोने-चांदी समेत दूसरी चीजों की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे वक्त में पुलिस और प्रशासन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना भी बड़ी चुनौती है. इस बीच अंबाला में अचानक से ही भिखारियों की संख्या बढ़ गई है जिसने पुलिस को सतर्क कर दिया है. दरअसल भिखारियों के वेश में चोरी-छिनैती जैसे अपराध भी अंजाम देने की आशंका है. इसे देखते हुए पुलिस ने भिखारियों पर सख्ती बरतने का फैसला लिया है. सभी भिखारियों को अब आईडी दिखाने और पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही ही भीख मांगने की अनुमति दी जाएगी. दरअसल दिवाली के आसपास चोरी-डकैती, छिनैती जैसे अपराध भी बढ़ जाते हैं.

अंबाला एसपी ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर पूरी सतर्कता बरत रही है. भीख मांगने वालों के डॉक्यूमेंट के आधार पर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा और तभी उन्हें भीख मांगने की अनुमति दी जाएगी. पुलिस उनका डेटा भी अपने पास रख रखेगी. ऐसे में बाजारों और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए चौक चौराहों पर पुलिस तैनात की गई है. अंबाला पुलिस का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए संदिग्ध लोगों पर पूरी नजर रखी जा रही है. 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले हफ्ते लागू हो सकता है UCC, विशेष सत्र की तैयारी!  

भिखारी बनकर देते हैं चोरी-डकैती की घटनाओं को अंजाम
अंबाला शहर में भिखारियों की बढ़ती संख्या ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है. दरअसल कई बार भिखारी का वेश बनाकर कुछ संदिग्ध लोग रेकी का काम करते हैं और फिर अपने गैंग के साथ मिलकर चोरी-डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. पूर्व में ऐसी घटनाएं देश के कई शहरों में हो चुकी है. इसे देखते हुए अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि फेस्टिव सीजन में बाजार में भीड़भाड़ काफी होती है और इसे देखते हुए चौक-चौराहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों का लिया जा रहा डेटा 
अंबाला पुलिस ने भीख मांगने वालों की बढ़ती संख्या पर बताया कि शहर के बाहर झुग्गियों में रहने वालों की संख्या बढ़ी है जो दूसरे शहरों से आए हैं. ऐसे लोगों का रिकॉर्ड इकट्ठा किया जा रहा है और इनका डेटा हमारे पास है. बाजारों में भी सादी वर्दी में पुलिस तैनात हैं और कुछ संदिग्धों को भी हमने हिरासत में लिया है. पुलिस त्योहार को देखते हुए हर सतर्कता बरत रही है ताकि लोगों को किसी तरह से परेशानी न हो. हम लोगों की सुरक्षा के लिए सतर्क हैं.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली में दो हफ्ते बाद दिखा नीला आसमान, जानिए अब कितना है AQI

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ambala police will verify beggars based on document in haryana ahead diwali 2023
Short Title
दिवाली से पहले इस शहर में भिखारियों की संख्या बढ़ी, पुलिस की बढ़ा रहे टेंशन  
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

दिवाली से पहले इस शहर में भिखारियों की संख्या बढ़ी, पुलिस की बढ़ा रहे टेंशन
 

Word Count
465