आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां खुशियां अचानक मातम में बदल गई. जब शादी के मंच पर सभी लोग दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे थे. उसी दौरान एक शख्स बेहोश होकर गिर पड़ा. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मृतक शख्स का नाम वापसी है, जो बेंगलुरु में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में काम करता था. वामसी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए बेंगलुरु से कुरनूल के पेनुमादा गांव आया था.
उन्होंने बताया कि जब मंच पर सभी लोग दूल्हा-दुल्हन का अभिवादन कर रहे थे, तो वापसी भी अपने दोस्त और उसकी दुल्हन को गिफ्ट देने पहुंचा. चारों ओर खुशियों का माहौल था. उपहार देते समय युवक का संतुलन बिगडने लगा और वह बेहोश होकर स्टेज पर ही गिर पड़ा. लोग उसे तुरंत उसे डोन सिटी सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने बताया कि वामसी को हार्ट अटैक आया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, जिम और अन्य अप्रत्याशित स्थानों पर हृदयाघात से मरने वाले युवाओं के मामले बढ़ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Amazon employee dies
मातम में बदलीं खुशियां, शादी के स्टेज पर तोहफा देते समय Amazon कर्मचारी की मौत