डीएनए हिंदी: इस महीने के अंत में अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु श्रीनगर से सीधा पवित्र गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को श्रीनगर से पंचतरणी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं. पंचतरणी अमरनाथ यात्रा मार्ग पर 3,500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अंतिम पड़ाव बिंदु है, जहां से छह किलोमीटर की यात्रा तीर्थयात्रियों को पवित्र अमरनाथ गुफा तक ले जाती है.
सूत्रों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
अभी तक पंचतरणी पहुंचने के लिए बालटाल और पहलगाम से तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा अब तक उपलब्ध थी, जहां से तीर्थयात्री या तो चलते हैं या खच्चर और पालकी सुविधा की मदद लेते हैं. बालटाल और पहलगाम दोनों मार्ग अमरनाथ मंदिर से करीब 61 किलोमीटर दूर हैं.
Video: amarnath yatra 2022: इस बार पवित्र गुफा में दिखेगा बाबा का सबसे विकराल रूप
अमरनाथ मंदिर के लिए छोटा मार्ग बालटाल से है जो पवित्र गुफा से 15 किमी की दूरी पर स्थित है. तीर्थयात्रियों के पास इस मार्ग पर या तो पैदल या हेलीकॉप्टर या खच्चर से यात्रा करने का विकल्प है. पहलगाम से अमरनाथ जाने वाला रास्ता थोड़ा लंबा है. यह करीब 46 किलोमीटर लंबा है. इस मार्ग पर भी तीर्थ यात्री के लिए खच्चर और पालकी की सुविधा उपलब्ध है.
पढ़ें- Amarnath Yatra 2022: जानिए इस बार क्या रहेगा ख़ास, 30 जून से शुरू होगी यात्रा
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से पंचतरणी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत से निश्चित रूप से उन तीर्थयात्रियों का समय कम होगा जो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सड़क मार्ग से पहलगाम और बालटाल जाने से बचना चाहते हैं.
पढ़ें- Amarnath Yatra 2022: इस बार बेहद खास होगी अमरनाथ यात्रा, प्रशासन देगा ये बेहतरीन सुविधाएं
जम्मू-कश्मीर प्रशासन के इस कदम से इस साल श्रीनगर हवाई अड्डे के पास बडगाम से पंचतरणी तक एक नया मार्ग जुड़ जाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद शुरू होने जा रही है इसीलिए केंद्र सरकार ने श्रीनगर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Amarnath जा रहे श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज! इस बार मिलेगी यह खास सुविधा