डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पास अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के करीब दो किमी करीब बादल फट गया है जिसके बाद एक भारी त्रासदी हो गई है. इस मामले में हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है जिसमें तीन महिलाएं हैं. जानकारी के मुताबिक करीब 40 लोग इस हादसे के बाद अब तक लापता है. वहीं प्रशासन राहत बचाव के कार्य में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा शाम साढ़े 5 बजे के करीब हुआ है और अब समेत NDRF और SDRF की टीमें राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पानी आया है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से निकालने की कोशिश जारी है. वहीं इस त्रासदी को देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) रोक दी है और लोगों को जहां का तहां रोक दिया है.
#WATCH | J&K: Visuals from lower reaches of Amarnath cave where a cloud burst was reported. Rescue operation underway by NDRF, SDRF & other agencies
— ANI (@ANI) July 8, 2022
(Source: ITBP) pic.twitter.com/o6qsQ8S6iI
यह भी पढ़ें- Aishawarya Rai Bachchan की कमबैक वाली फिल्म के हीरो हुए अस्पताल में एडमिट, जानिए कैसी है हालत
खबरों के मुताबिक प्राथमिक तौर पर अभी प्रशासन अभी इसे एक मध्यम स्तर का हादसा मान रहा है. हालांकि राहत एवं बचाव के कार्य को कुशलता के साथ अंजाम दिया जा रहा है. ITBP की दो कंपनियों के अलावा NDRF की भी दो टीमों राहत और बचाव कार्य में तैनात हैं. टेंट (Tent) के पास बचाव दल की टीमें थीं इसीलिए ज्यादा यात्रियों को बचाया जा सका है. राहत बचाव कार्य अभी जारी है.
वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की है और उनसे इस घटना पर पूरी जानकारी ली है. गृहमंत्री ने भक्तों की सुरक्षा को प्रशासन की प्राथमिता बताई है.
I have spoken with J&K LG Manoj Sinha pertaining to flash floods triggered by a cloudburst at Amarnath Cave. NDRF, SDRF, BSF & local admin are doing the rescue work. Our priority is to save the lives of people: Union Home minister Amit Shah pic.twitter.com/zI19hqIneW
— ANI (@ANI) July 8, 2022
वहीं लोकसभा सांसद ने जितेंद्र सिंह ने कहा है कि वे इस समय केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए हैं और लोगों को सभी प्रकार की मदद और राहत बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं.
J&K | Amarnath cloudburst: Union Minister Dr. Jitendra Singh confirms that he is "in constant touch with the UT administration. The SDRF and NDRF teams have promptly swung into action to provide all possible relief and assistance." pic.twitter.com/h4G14ksZNv
— ANI (@ANI) July 8, 2022
सक्रिय है ITBP
वहीं इस घटना को लेकरआईटीबीपी के पीआरओ विवेक कुमार पांडे ने कहा है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज बारिश हो रही थी, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के ऊपरी इलाकों में हुई. एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. साइट पर टेंट थे, 10-15 मिनट के भीतर लोगों को बाहर निकाला गया है.
At around 5.30 pm heavy rainfall was happening, suddenly huge flow of water came. Cloudburst happened in the upper reaches of Amarnath cave. Agencies were alerted. There were tents at the site, people were taken out within 10-15 mins: Vivek Kumar Pandey, PRO, ITBP pic.twitter.com/L3ho3zAXyP
— ANI (@ANI) July 8, 2022
आपको बता दें कि बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई थी. पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए हैं. बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है जिसके चलते आईटीबीपी के जवान राहत बचाव के कार्य में लगे हुए हैं.
वहीं राहत बचाव को लेकर एनडीआऱएफ ने हेल्पलाइन जारी कर दी है. भक्त 011-23438252 और 011-23438253 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- ...सर तन से जुदा', जानें, कहां से आया यह नारा और कैसे पूरे भारत में फैल गया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबा बर्फानी की गुफा से दो किमी दूर फटा बादल, 13 लोगों की हुई मौत, 40 लापता