इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ कर दिया है. कोर्ट ने बाबा गोरखनाथ की याचिका को खारिज कर दिया है. गोरखनाथ ने 2022 में मिल्कीपुर सीट से चुने गए सपा के विधायक अवधेष प्रसाद को चुनौती दी थी. याचिका में दावा किया गया था कि अवधेश प्रसाद के नामांकन फॉर्म में खामियां थीं.

मिल्कीपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोरखनाथ और एक अन्य याचिकाकर्ता ने अपनी याचिकाएं वापस लेने की पीठ से अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूर करते हुए हाईकोर्ट ने दोनों याचिकाओं को वापस लेने के आधार पर खारिज कर दिया. उनकी याचिकाओं के वजह से उपचुनाव नहीं हो सका था. हाल ही में यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव कराया गया था.

न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की एकल पीठ ने गोरखनाथ और शिव मूर्ति की दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया. पूर्व की सुनवाई में याचिका वापसी संबंधी अर्जी कोर्ट के समक्ष जब सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुई थी तो प्रतिवादी के अधिवक्ता ने आपत्ति जताते हुए दलील दी कि उक्त अर्जी को तय प्रक्रिया का पालन किए बगैर ही दाखिल कर दिया गया.

कहा गया कि वापसी की उक्त अर्जी की प्रति सभी प्रतिवादियों को उपलब्ध नहीं कराई गई और न ही उक्त अर्जी का नियमानुसार ‘ऑफिशियल गजट’ में प्रकाशन कराया गया. हाईकोर्ट ने इस दलील को सही पाते हुए, याची के अधिवक्ता को आदेश दिया था कि वह वापसी के अर्जी की प्रति सभी प्रतिवादियों को उपलब्ध कराएं और नोटिस के प्रकाशन के लिए आवश्यक कदम उठाएं.

अवधेश प्रसाद ने गोरखनाथ को दी थी मात
2022 यूपी विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोरखनाथ समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद से चुनाव हार गए थे. लेकिन गोरखनाथ ने नामांकन के दौरान अवधेश प्रसाद द्वारा दिए गए नोटरीकृत हलफनामे को दोषपूर्ण बताते हुए उनके निर्वाचन को चुनौती दी थी. साथ ही पीठ ने 26 अप्रैल 2022 को उक्त याचिका पर सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता की अंतरिम राहत की अर्जी खारिज कर दी थी.

इसी चुनाव को लेकर शिव मूर्ति की ओर से एक अन्य चुनाव याचिका भी दाखिल की गई थी. इस बीच अवधेश प्रसाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद निर्वाचित हुए और विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया. अवधेष के त्यागपत्र के बाद रिक्त हुई मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीट पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी, लेकिन आयोग ने राज्य की मिल्कीपुर सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा नहीं की. उन्होंने कहा कि इस सीट का मामला अदालत में लंबित है, इसलिए यहां अभी उपचुनाव नहीं कराया जा सकता. लेकिन चुनाव आयोग जल्द ही इस सीट पर चुनाव कराएगा. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Allahabad High Court decision clears way for by-election on Milkipur assembly seat Awadhesh Prasad
Short Title
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Awadhesh Prasad
Caption

Awadhesh Prasad

Date updated
Date published
Home Title

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
 

Word Count
498
Author Type
Author