दिल्ली के पटपड़गंज में एक नई कार के चारों पहिये निकाल लिए गए. हैरानी की बात ये है कि ये कार सड़क पर खड़ी थी और भरी सड़क से किसी ने इस कार का एक नहीं बल्कि चारों पहिये चोरी कर लिये. बाद में कार में पहियों की जगह ईंटें लगा दीं. इस चोरी का वीडियो आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने शेयर किया है. अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

क्या बोले आप नेता अवध ओझा?
आप नेता अवध ओझा ने वीडियो जारी कर बताया कि एक अपार्टमेंट के सामने दिन दहाड़े एक नई गाड़ी के चारों चक्के गायब कर लिये जाये हैं, ये सोचनीय है. दिल्ली की कानून व्यवस्था देखिए कि दिन दहाड़ नई गाड़ी के चारों पहिए गायब कर लिये गए. ये अमृत काल और राम राज्य कहने वाले लोगों की जवाबदेही होगी कि इस काल में ऐसी घटनाएं कब रुकेंगी. इसकी जवाबदेही लेनी होगी.  

अवझ ओझा कहते हैं, 'ये हमारी विधानसभा पटपड़गंज है. मेन रोड के सामने दिल्ली की कानून-व्यवस्था की स्थिति दिखाता हूं. नई गाड़ी पब्लिक प्लेस में खड़ी है और उसके चारे चक्के ले गए. सफाई के साथ ईंटे भी लगा दी गई हैं. अमृतकाल के दौर में ये हो रहा है. दिनदहाड़े चोरियां हो रही हैं. बहुत ही निंदनीय है और सोचने का विषय है. परेशानी का विषय है. जवाब देना होगा कि इस तरह की घटना कब रुकेगी और जनता को इससे राहत कब मिलेगी.' इस विषय पर दिल्ली पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है और ना ही बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.


यह भी पढ़ें - Delhi Election Results: पटपड़गंज सीट पर दिखा अलग ही नजारा, अवध ओझा से खुद मिलने पहुंचे रवींद्र नेगी, देखें वीडियो


 

कौन हैं अवध ओझा
बता दें, अवध ओझा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर भारतीय जनता पार्टी के रवि नेगी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें इस चुनाव में हार मिली और रवि नेगी जीत गए. बता दें, दिल्ली के कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत है. केंद्र और दिल्ली दोनों में ही बीजेपी की सरकार है.  

*अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.*

Url Title
All four tyres of a new car were stolen in Delhi Patparganj AAP leader Avadh Ojha said These incidents are happening in Amrit Kaal
Short Title
दिल्ली के पटपड़गंज में नई कार के चारों टायर चोरी,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अवध ओझा
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के पटपड़गंज में नई कार के चारों टायर चोरी, AAP नेता अवध ओझा बोले- 'अमृत काल में घट रहीं ये घटनाएं'

Word Count
395
Author Type
Author