डीएनए हिंदी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बन गई है. 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने वाली एसबीएसपी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह से मुलाकात के बाद औपचारिक ऐलान कर दिया है. इस 'घर वापसी' के बाद सबसे ज्यादा चर्चा एसबीएसपी के विधायक अब्बास अंसारी की हो रही है. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी एसबीएसपी के विधायक हैं और अब उन्हें भी एनडीए का हिस्सा कहा जा रहा है. हालांकि, इस पर ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने अलग ही कहानी बता दी है.
अरुण राजभर का कहना है कि अब्बास अंसारी का क्या करना है यह अखिलेश यादव तय करेंगे क्योंकि अखिलेश के कहने पर ही गठबंधन के दौरान अब्बास को टिकट दिया गया था. राजभर ने यह भी कहा कि अगर अब्बास अंसारी जाना चाहें तो वह उनकी तरफ से स्वतंत्र हैं. अरुण राजभर ने कहा, 'हम एनडीए में शामिल हो गए हैं. हमें निमंत्रण दिया चुका है. अभी और भी बहुत लोग एनडीए में शामिल होंगे.'
यह भी पढ़ें- 2024 के लिए बदलेगा UPA का नाम? क्या है विपक्ष की मीटिंग का एजेंडा
विपक्ष पर बरसे राजभर
बेंगलुरु में हो रही विपक्षी की बैठक के बारे में अरुण राजभर ने कहा, 'इस बैठक से कुछ नहीं होगा. एनडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी. ये वही लोग हैं जिनके पास 500 वोट नहीं है और वे अभी बेंगलुरु में पीडीए का हिस्सा हैं.' बता दें कि एसबीएसपी के पास कुल 6 विधायक हैं. चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राजभर की पार्टी को यूपी की एक या दो लोकसभा सीट मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- BJP छोटे दलों की क्यों कर रही मनुहार, 5 प्वाइंट में समझिए NDA का मिशन 2024
अब्बास अंसारी के बारे में अरुण राजभर ने कहा, 'अब्बास अंसारी हमारी पार्टी से विधायक हैं लेकिन अखिलेश यादव से जब गठबंधन था तो उन्होंने 12 सीटें दी थीं और कहा था कि अब्बास अंसारी हमारी पार्टी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सिंबल से लड़ेंगे. अब अखिलेश यादव को तय करना है कि अब्बास अंसारी कहां जाएंगे. अगर अब्बास अंसारी जाना चाहते हैं तो हमारी तरफ से और स्वतंत्र हैं लेकिन यह फैसला अब्बास अंसारी और अखिलेश यादव को लेना है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NDA में जाते ही बोले राजभर, 'अब्बास अंसारी का क्या करना है अखिलेश जानें'