डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चर्चा शुरू हो चुकी है. यही वजह है कि सीटों को लेकर कई पार्टियों के मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या उत्तर प्रदेश में देखी जा रही जहां समाजवादी पार्टी खुद को बड़ा पार्टनर मानकर चल रही है. इस बीच मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ उतरी सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर राज्य स्तर पर अभी गठबंधन नहीं हो सकता है तो भविष्य में मुश्किल होगी. लोकसभा चुनाव के बारे में भी अखिलेश का कहना है कि कांग्रेस को तय करना है कि यह गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर होगा या राज्य स्तर पर.

अखिलेश यादव ने रात के एक बजे तक गठबंधन के लिए सीटों के तालमेल को लेकर हुई चर्चा का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यही समय है जब तय करना होगा कि यूपी में सपा के साथ गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए होगा या इस राष्ट्रीय गठबंधन का हिस्सा विधानसभा चुनाव भी होंगे. अखिलेश यादव ने तंज कसा कि भाजपाई आदमी को आदमी नहीं समझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- महाराणा प्रताप के वंशज की बीजेपी में एंट्री, भवानी सिंह कालवी भी हुए 'भगवामय'

बीजेपी पर बरसे अखिलेश यादव
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, 'अहंकार में बीजेपी नेता ने दवा व्यापारी को मारा. जीरो टॉलरेंस वाली आंखों की रोशनी छीन लेंगे.' उन्होंने कहा कि कानपुर के अफसरों के बुलडोजर का डीजल खत्म हो गया या चाबी खो गई. दंगे के नाम पर पुलिस ने पैसा वसूला. पुलिस लोगों के साथ गिरोह चला रही है, सब आपसी तालमेल बनाए हुए हैं. इस पर लखनऊ और दिल्ली से फोन भी आ जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Mahua Moitra ने दिया इस भाजपा सांसद को नोटिस, जानें क्या है रिश्वतखोरी का आरोप

अखिलेश यादव के तेवरों के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एक बार फिर इशारों-इशारों में सपा को साफ संदेश दिया है. अजय राय ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है, बाकी कांग्रेस नेतृत्व जो तय करेगा, उस पर काम करेंगे. अजय राय ने अखिलेश यादव के 20 सीटें देने के बयान को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं है. हमारी पार्टी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस शर्त पर नहीं, संकल्प पर चुनाव लड़ेगी. हाई कमान का निर्णय हमें मान्य होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
akhilesh yadav says if state level alliance is not there it will be a problem
Short Title
UP में फंसेगा INDIA गठबंधन? अखिलेश और कांग्रेस के दावे अलग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav
Date updated
Date published
Home Title

UP में फंसेगा INDIA गठबंधन? अखिलेश और कांग्रेस के दावे अलग

 

Word Count
436