डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी नेताओं की हो मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दे डाला है. अखिलेश यादव ने यह ऑफर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को दिया है. रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypolls) के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम, खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. अखिलेश ने कहा है कि अगर ये नेता 100 विधायक लेकर मेरे साथ आ जाएं तो जिस दिन चाहें उसी दिन मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, 'दो डिप्टी सीएम घूम रहे हैं. आपने देखा होगा के ये लोग जगह-जगह घूम रहे हैं. हम लोगों को अपराधी कहते हैं, जैसे हम माफिया हैं. ये दोनों इस चक्कर में हैं कि कब मुख्यमंत्री बन जाएं. मैंने पहले भी ऑफर दिया है और फिर से दे रहा हूं. लाओ अपने 100 विधायक, हमारे 100 विधायक तैयार हैं. सरकार बना लो और मुख्यमंत्री बन जाओ.'
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर परिसीमन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
#WATCH | There are 2 Deputy CMs in the state... Both of them are looking for an opportunity to become CM. We have come to give them an offer, take 100 MLAs from us, we are with you, become CM whenever you want: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/94WN4WK7cx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 1, 2022
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: पहले चरण की 89 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग, 10 प्वाइंट्स में जानें दिनभर का हाल
अखिलेश ने पूछा- क्या डिप्टी सीएम बने घूम रहे हो?
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'क्या डिप्टी सीएम बने घूम रहे हो? डिप्टी सीएम में क्या रखा है बताओ? जो अपने विभाग के एक सीएमओ या डॉक्टर का ट्रांसफर न कर पाए, वह डिप्टी सीएम है. एक दूसरे डिप्टी सीएम हैं. उनका विभाग बदल दिया. जिस विभाग में वह मंत्री बने, उसमें बजट ही नहीं है. हम तो ऑफर दे रहे हैं कि जब चाहो तब मुख्यमंत्री बन जाओ, हम लोग इंतजार नहीं करना चाहते हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी के उपमुख्यमंत्रियों को अखिलेश यादव का खुला ऑफर- 100 विधायक लाओ, CM बन जाओ