यूपी की नोएडा कमिश्ननरेट पुलिस सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी बताए जा रहे पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने पप्पू यादव पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा नोएडा थाना फेज 2 में दर्ज किया गया है. नोएडा पुलिस पप्पू यादव के साथ-साथ दो और लोगों को गिरफ्तार कर गैंगस्टर एक्ट के तरत मुकदमा दर्ज किया है.
पप्पू यादव पर आरोप है कि वह सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसे लोगों को बेंच देता था और मोटी रकम भी वसूलता था. आरोप है कि पप्पू यादव जमीन बेचने के बाद लोगों जमीन पर कब्जा नहीं देता था और जब लोग पुलिस के पास जाने की बात कहते थे तो उन्हें जान से मारने की धमकी देता था.
यह भी पढ़ें: सीएम पद के लिए BJP से कई दावेदार, क्या बिगड़ सकता है पार्टी का चुनावी समीकरण
बता दें कि पप्पू यादव पर 25 हजार रपये का इनाम भी था. पप्पू यादव थाना सेक्टर 113 का हिस्ट्रीशीटर है. पप्पू यादव नोएडा के सर्फाबाद गांव का रहने वाला है. एक बार अखिलेश यादव नोएडा में पप्पू यादव के घर भी आए थे. अखिलेश ने पप्पू यादव के साथ फोटो भी खिंचवाई थी. बताया जाता है कि पप्पू यादव का भाई पिंटू यादव समाजवादी पार्टी का नेता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, इनामी आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज