डीएनए हिंदी: पिछले कुछ महीनों में हवाई जहाजों में हादसों की खबरें सामने आती रही हैं और आज कुछ ऐसा ही हाल ही में शुरू हुई अकासा एयर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अहमदाबाद से दिल्ली आ रही अकासा एयर (Akasa Air) की फ्लाइट से पक्षी टकराने की घटना हुई है. हालांकि जहाज लैंड हो चुका है और इस मामले में किसी भी तरह की जान की क्षति नहीं हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद बर्ड हिट (Bird Hit) के बाद विमान दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सुरक्षित लैंडिंग हुई. फ्लाइट के डैमेज होने की खबर सामने आई है. अकासा की पहली कमर्शियल फ्लाइट अगस्त में शुरू हुई थी. जानकारी के मुताबिक इस घटना में विमान के आगे के हिस्से को नुकसान पहुंचा है. यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई.
PoK को लेकर बड़ा प्लान बना रही भारत सरकार? राजनाथ सिंह ने कश्मीर में कही बड़ी बात
आगे के हिस्से पर असर
विमान की पक्षी से हुई टक्कर 1900 फीट पर हुई, जब विमान दिल्ली में लैंड किया तब उसके आगे के हिस्से पर टक्कर का इंपैक्ट दिखाई पड़ा. DGCA के अनुसार Akasa Air की फ्लाइट संख्या क्यूपी 1333 के साथ यह घटना हुई. डैमेज होने वाला विमान मैक्स कंपनी बी 737-8 है.
क्या हो सकती है वजह
वहीं प्राथमिक जांच में यह माना जा रहा है कि विमान से पक्षी तब टकराया जब एयरक्राफ्ट टेक ऑफ कर रहा था. इसी दौरान एयरफ्राफ्ट के आगे के हिस्से पर टक्कर हुई जिससे विमान में थोड़ा नुकसान हुआ. फिलहाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस विमान को एयरफ्राफ्ट ऑन ग्राउंड (AOG) घोषित कर दिया है.
पहले किया खालिस्तानियों का कनाडा में स्वागत, बवाल मचते ही राजदूत ने वापस लिया भारत विरोधी बयान
आपको बता दें कि Akasa Air ने इसी साल जुलाई में फ्लाइट ऑपरेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त किया था और इसके बाद उड़ाने शुरू की गई थीं. दिवंगत बिग बुल राकेश झुनझुनवाला कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने भारत में Akasa Air के नाम एविएशन के क्षेत्र में प्रवेश किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पक्षी टकराने पर भी उड़ती रही फ्लाइट, दिल्ली में हुई सेफ लैंडिंग