अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को तलब किया और बागी नेताओं के उन आरोपों पर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा, जिनमें कहा गया था कि ‘वह पंथ की भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.’ अकाली दल के बागी नेता 1 जुलाई को अकाल तख्त के समक्ष पेश हुए थे और 2007 से 2017 के बीच राज्य में पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान की गई गलतियों के लिए माफी मांगी थी.
जत्थेदार ने सुखबीर बादल से 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. इसके अलावा कुछ अकाली नेताओं द्वारा विज्ञापनों पर 90 लाख रुपये खर्च करने के आरोपों के संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
सिखों के पांच प्रमुख ग्रंथियों के साथ हुई लंबी बैठक के बाद एक बयान में कहा गया, ‘अकाली दल के कुछ वरिष्ठ नेताओं की ओर से अकाल तख्त साहिब को मिली शिकायत के अनुसार शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने पंथ की भावनाओं की सही तरीके से तरजमानी नहीं की है. इसलिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष को 15 दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से अकाल तख्त साहिब के समक्ष उपस्थित होकर आरोपों का लिखित स्पष्टीकरण देना होगा.’
90 लाख रुपये खर्च करने आरोपों पर भी मांगी सफाई
सिखों के शीर्ष निकाय अकाल तख्त की ओर से कहा गया, ‘कुछ अकाली नेताओं द्वारा विज्ञापनों पर 90 लाख रुपये खर्च करने के आरोपों के संबंध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.’
यह भी पढ़ें- Harbhajan-Yuvraj के खिलाफ दिल्ली पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानें पूरा मामला
बादल से सफाई मांगे जाने के कदम का बागी अकाली नेता गुरप्रताप सिंह वडाला ने स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘सिख समुदाय उनसे (पांच सिख ग्रंथियों से) उम्मीद करता है कि वे सही निर्णय लेंगे जो सभी को स्वीकार्य हो और जो सिख सिद्धांतों के अनुरूप हो.’
पिछले महीने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के एक वर्ग ने शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ बगावत कर दी थी और मांग की थी कि हालिया लोकसभा चुनाव में पंजाब में अकाली दल को मिली हार के बाद उन्हें पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बगावत करने वाले प्रमुख नेताओं में पूर्व सांसद चंदूमाजरा, पूर्व एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) प्रमुख बीबी जागीर कौर, पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला, पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, परमिंदर सिंह ढींडसा, सरवन सिंह फिल्लौर और सुरजीत सिंह रखड़ा औक पार्टी के नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर शामिल हैं. (इनपुट- PTI)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को किया तलब, बेअदबी पर 15 दिन में मांगा स्पष्टीकरण