डीएनए हिंदी: पंजाब के अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन (Ajnala Police Station) पर हुए हमले के बाद सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) से पूछा जा रहा है कि भीड़ पुलिस के लोगों पर भाला और तलवार लेकर हमले कर रही थी तब भी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई क्यों नहीं की? इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए लेकिन पुलिस ने लाठी तक नहीं उठाई. अब पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह के कहने पर जुटी यह भीड़ गुरु ग्रंथ साहिब की आड़ लेकर हमला कर रही थी और पवित्र ग्रंथ की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की.
सामने आए वीडियो में देखा गया कि अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तार के खिलाफ हजारों की संख्या में लोग अजनाला थाने के बाहर जुटे हुए थे. अचानक इन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और थाने पर हमला कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग की एक गाड़ी भी भीड़ के बीच में है. दावा किया जा रहा है कि इसमें सिख धर्म से जुड़ी पवित्र चीजें रखी हुई थीं और उपद्रवियों ने इसी का सहारा लिया.
यह भी पढ़ें- खालिस्तानी 'तूफान' के सामने बेबस हुई पंजाब पुलिस, 24 घंटे में रिहा
पुलिस ने क्यों नहीं की कार्रवाई?
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस मामले में कहा है, 'इन लोगों ने पुलिस से कहा था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे इसीलिए इजाजत दी गई थी. हालांकि, पुलिस पर धारादार हथियारों से हमला किया गया और पत्थर फेंके गए. इसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए. गुरु ग्रंथ साहब और पालकी साहब की आड़ लेकर हमले किए गए. इस कायराना हमले के बावजूद पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहब की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए काम किया. वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं, उचित कार्रवाई की जाएगी.'
यह भी पढ़ें- 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' पर प्रधानमंत्री ने मेघालय में दिया जवाब, देश कह रहा है 'मोदी तेरा कमल खिलेगा'
Police worked with utmost restraint to maintain the dignity of Guru Granth Sahib. Attacking the Police under its cover was an act of cowardice: Punjab DGP Gaurav Yadav on Ajnala incident pic.twitter.com/W7p0Z0s8Sy
— ANI (@ANI) February 24, 2023
यह भी पढ़ें- मेघालय बीजेपी के चीफ अर्नेस्ट मावरी बोले, हम जीत गए तब भी नहीं लगाएंगे बीफ पर बैन
#WATCH | When asked about Ajnala incident, Punjab CM Bhagwant Mann says, "You have wrong info. Law & order in Punjab under control. Punjab Police is capable. Bullets were fired at social bonding in Punjab for 10 yrs. But people want to live together. Ours is a peaceful state..." pic.twitter.com/DogMwb1H1u
— ANI (@ANI) February 24, 2023
आपको बता दें कि थाने को घेरकर हमला करने, पुलिसकर्मियों को मारने-पीटने और थाने के अंदर घुसकर तलवारें लहराने के बावजूद अभी तक इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, कोर्ट की परमिशन के बाद लवप्रीत सिंह तूफान को पुलिस ने रिहा कर दिया है. दूसरी तरफ, पंजाब के सीएम भगवंत मान का कहना है कि आप लोगों के पास गलत जानकारी है और पंजाब में कानून-व्यवस्था बिल्कुल ठीक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अजनाला अटैक: पीली गाड़ी में ऐसा क्या था जो पुलिस ने नहीं किया लाठीचार्ज? समझिए पूरी वजह