डीएनए हिंदी: अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम (मौलवी) सरवर चिश्ती एक बार फिर अपने एक बयान से फिर से चर्चा में हैं. उनका एक वायरल वीडियो सुर्खियों में हैं. सरवर चिश्ती फिल्म 'अजमेर-92' की रिलीज के बारे में एक बयान जारी कर रहे थे. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सरवर चिश्ती कह रहे थे कि लड़की ऐसी चीज है जिस पर बड़े-बड़े फिसल जाते हैं. उन्होंने विश्वामित्र और मेनका का उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि जितने बाबा आजकल जेल में हैं, वे सभी लड़की के चक्कर में ही फंसे हैं.

अजमेर शरीफ दरगाह के खादिमों के संगठन अंजुमन सैयद जदगन के सचिव चिश्ती को यह कहते हुए सुना जा सकता है, लड़की एक ऐसी चीज है जो बड़े से बड़े आदमी को भी फिसला सकती है. उन्होंने कहा, 'इंसान सिर्फ पैसे या संस्कारों की वजह से भ्रष्ट नहीं हो सकता. लड़की एक ऐसी 'चीज' है जो बड़े से बड़े इंसान को भी गुमराह कर सकती है.'

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के CM स्टालिन का दावा, 'समय से पहले लोकसभा चुनाव कराएगी बीजेपी'

जारी है 'अजमेर-92' का विवाद
'अजमेर-92' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है और कई मुस्लिम संगठनों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. पुष्पेंद्र सिंह के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म अजमेर में 100 से अधिक लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेल की 'सच्ची' घटनाओं को दिखाने का दावा करती है. चिश्ती को पौराणिक कथाओं से 'मेनका और विश्वामित्र' प्रकरण का उल्लेख करते हुए वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है: कोई भी इंसान विश्वामित्र की तरह नियंत्रण खो सकता है .. साथ ही, लड़कियों से जुड़े मामलों में कई बाबा जेल में हैं.

बता दें कि 'अजमेर-92' 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही खादिम प्रतिनिधि इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अंजुमन सैयद जदगन के साथ ही अलग-अलग मुस्लिम प्रतिनिधि भी फिल्म के खिलाफ बयान जारी कर रहे हैं. सरवर चिश्ती अपने कथित पीएफआई कनेक्शन को लेकर विवादों में रहे हैं. उदयपुर में कन्हैया लाल का सिर काटे जाने के बाद अजमेर में एक जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने उन्हें जयपुर बुलाया था.

यह भी पढ़ें- 'विदेश में देश की आलोचना करना ठीक नहीं, राहुल बाबा अपने पूर्वजों से सीखें', अमित शाह ने कसा तंज

इस बीच, अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा, 'चिश्ती की टिप्पणी महिलाओं के प्रति उनकी गंदी मानसिकता को उजागर करती है. चिश्ती महिलाओं को केवल उपभोग की वस्तु मानते हैं. यह नारी शक्ति का अपमान है. खादिम समुदाय और पुलिस को उनके बयान पर कार्रवाई करनी चाहिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ajmer sharif dargarh chief sarwar chishti controversial comment on girls
Short Title
अजमेर शरीफ के खादिम सरवर चिश्ती का बयान, 'लड़की ऐसी चीज है कि बड़े-बड़े फिसल जात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सरवर चिश्ती
Caption

सरवर चिश्ती

Date updated
Date published
Home Title

अजमेर शरीफ के खादिम सरवर चिश्ती का बयान, 'लड़की ऐसी चीज है कि बड़े-बड़े फिसल जाते हैं'