डीएनए हिंदी: राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह के पास एक बहुमंजिला इमारत के गिरने से अफरातफरी मच गई. हादसा दरगाह हादसा दरगाह थाना क्षेत्र के लंगर खाना गली में हुआ. इस इमारत के नीचे करीब से 4 से 5 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना की सूचना मिलते ही अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार, कलेक्टर भारती दीक्षित, एसपी चुनाराम जाट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, अजमेर शरीफ दरगाह के गेट नंबर-5 के पास तीन मंजिला मकान गिरा गया. जहां पर बिल्डिंग गिरी है, उसके आस-पास भी भी कई मकान और दुकानें है. बिल्डिंग गिरने से वहां अफरातफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फ़ोन किया. हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट और नगर निगम के आयुक्त मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन ने तत्काल भीड़ को वहां से अलग कर मलबा हटवाने के लिए जेसीबी मंगाई गई.
हादसे में कोई जनहानि नहीं
जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, बिल्डिंग को पहले ही खाली करा ली गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि
जहां घटना हुई, वह स्थान भीड़भाड़ वाला है. है. इस इलाके में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आगामी आठ जनवरी से उर्स की शुरुआत हो रही है. उर्स के मद्देनजर हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य चीजों को जांचा भी था. उर्स में देश विदेश से हजारों जायरीन अजमेर आते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अजमेर दरगाह के पास गिरी 4 मंजिला इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका