डीएनए हिंदीः 4 राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को हुए नतदान के नतीजे (Rajya Sabha Election Result 2022) आ गए हैं. इसमें बीजेपी को काफी फायदा हुआ है. हरियाणा में मुकाबला सबसे रोचक रहा. यहां कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन (Ajay Maken) को निर्दलीय प्रत्याशी ने हरा दिया. कांग्रेस को यहां एक भी सीट हाथ नहीं लगी. एक सीट पर बीजेपी के कृष्णलाल पंवार ने जीत दर्ज की तो दूसरी सीट पर बीजेपी के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की.
नजदीकी रहा मुकाबला
अजय माकन और निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा के बीच मुकाबला काफी नजदीकी रहा. शुरूआत में माना जा रहा था कि अजय मानक इस सीट पर आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे. जैसे जैसे वोटों की गिनती हुई मुकाबला काफी नजदीकी होता गया. कांग्रेस नेताओं ने तो अजय माकन को बधाई तक देनी शुरू कर दी. हरियाणा कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से बाकायदा सत्यमेव जयते लिखकर ट्वीट भी कर दिया गया था. पार्टी विधायक भारत भूषणा बत्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर उन्हें बधाई दी थी.
ये भी पढ़ेंः भीख मांगने वाले बच्चों को स्कूल भेजेगी Yogi Government, शुरू होगा पुनर्वास कार्यक्रम
ऐसे पलट गई बाजी
हरियाणा चुनाव में विधायक का एक वोट करीब 100 के बराबर रहा. जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया. बता दें कि चुनाव में एक-एक वोट की काफी अहमियत थी. इसके बाद 88 वोट बचे यानी 8800/31=2934. किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए इतने वोट चाहिए थे. बीजेपी उम्मीदवार कृष्णलाल पंवार को 66 वोट मिले. बचे वोट निर्दलीय कैंडिडेट कार्तिकेय शर्मा के खाते में ट्रांसफर हो गए. जब नतीजे आए तो कांग्रेस के खाते में 2900 वोट आए और कार्तिकेय शर्मा को कुल 2966 वोट मिले.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
निर्दलीय प्रत्याशी से राज्यसभा चुनाव हारे कांग्रेस के अजय माकन, नजदीकी मुकाबले में ऐसे पलटी बाजी