डीएनए हिंदी: टाटा ग्रुप की एअर इंडिया दो सौ से ज्यादा नए विमान खरीदने पर विचार कर रही है. इनमें 70 प्रतिशत विमान ‘नैरो बॉडी’ वाले हो सकते हैं. विमानन उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एअर इंडिया, एयरबस के ए-350 विमान खरीदने का मन बना चुकी है हालांकि, ‘नैरो-बॉडी’ वाले विमानों के लिए एयरबस और बोईंग से बातचीत चल रही है.
यह भी पढ़ें: Kelly Holmes: 52 साल की उम्र में ब्रिटिश ओंलपिक चैंपियन ने मानी गे होने की बात
एयरबस ए-350 जैसे ‘वाइड-बॉडी’ विमान में ईंधन के लिए बड़ी टंकी होती है जिससे वह भारत-अमेरिका जैसी लंबी दूरी की यात्रायें कर सकता है. एअर इंडिया ने 2006 में 111 विमानों का ऑर्डर दिया था और उसके बाद से उसने एक भी विमान नहीं खरीदा है. टाटा समूह ने पिछले साल आठ अक्टूबर को नीलामी में बोली लगाने के बाद इस साल 27 जनवरी को एअर इंडिया खरीदा.
यह भी पढ़ें: सीनियर सिटीजंस को एफडी पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, टैक्स फ्री है पूरी कमाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Air India: 200 जहाज खरीदने वाली है कंपनी, 16 साल बाद हो रही है इतनी बड़ी प्लानिंग