देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उस समय हड़कंप मच गया, जब अंधेरी इलाके के फ्लैट में एक महिला पायलट की लाश मिली. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि पायलट का नाम सृष्टि तुली था. सृष्टि एयर इंडिया (Air India) के लिए काम करती थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और इस मामले में उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है.
एक अधिकारी ने बताया कि 25 साल की सृष्टि तुली ने आत्महत्या की है. पवई पुलिस ने उनके बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सृष्टि के परजिनों ने आदित्य पर उकसाने का आरोप लगाया है.
सृष्टि के परिजनों का कहना है कि आदित्य पंडित काफी समय से उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. अक्सर फोन पर उससे झगड़ा करता था. जिसके कारण सृष्टि काफी परेशान रहती थी. एयर इंडिया पायलट सृष्टि मुंबई के अंधेरी स्थित एक फ्लैट में किराए पर रहती थीं. सुबह उसका शव कमरे में फंखे से लटका मिला.
पुलिस ने आदित्य पंडित को कोर्ट में पेश किया, जहां से 29 नवंबर तक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पोस्टमार्मट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुंबई: फ्लैट में मिली Air India की पायलट सृष्टि की लाश, पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार