डीएनए हिंदी: Air India Emergency Landing- एअर इंडिया के एक विमान को ब्रिटेन में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. यह विमान सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली (Air India New York Delhi Flight) आ रहा था, लेकिन बीच में ही मेडिकल इमरजेंसी के कारण उसे ब्रिटेन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया, जहां लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. हालांकि एअर इंडिया (Air India) या भारतीय विमानन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से अभी तक इस मेडिकल इमरजेंसी का ब्योरा जारी नहीं किया गया है.
नार्वे के एयरस्पेस में था इमरजेंसी के समय विमान
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट नॉन-स्टॉप है यानी बीच में यह किसी भी एयरपोर्ट पर नहीं उतरती है. न्यूयॉर्क से दिल्ली आने में करीब 14 घंटे का सफर यह फ्लाइट तय करती है. सोमवार को जब यह फ्लाइट नार्वे के एयरस्पेस में पहुंची तो एक मेडिकल इमरजेंसी की सिचुएशन पैदा हो गई, जिसकी सूचना तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी गई. इसके बाद विमान को लंदन ले जाकर इमरजेंसी लैंडिंग करने के निर्देश दिए गए. माना जा रहा है कि किसी पैसेंजर की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण यह फैसला लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में 350 से ज्यादा पैसेंजर सवार हैं.
6 घंटे की देरी से पहुंचेगा दिल्ली
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर बीमार पैसेंजर को उतार दिया है. इसके बाद विमान ने दोबारा दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है. विमान के पायलट के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि अब विमान को दिल्ली पहुंचने में अपने तय समय से करीब 6 से 7 घंटे की देरी होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट की लंदन में इमरजेंसी लैंडिंग, कारण बेहद गंभीर है