डीएनए हिंदी: एयर इंडिया (Air India) की कमान टाटा समूह के पास वापस आते ही मेकओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एयर इंडिया के सभी कर्मचारियों की यूनफॉर्म में बदलाव किया जा रहा है. अभी तक इस एयरलाइन की महिला क्रू-मेंबर्स साड़ी पहनी नजर आती थीं, लेकिन अब उनके लिए नई यूनिफॉर्म डिजाइन किया जा रहा है. खास बात यह कि एयर इंडिया के कर्मचारियों को नई पोशाक मशहूर फैशन डिजाइनर मनीश मल्होत्रा डिजाइन कर रहे हैं.

एयर इंडिया एयरलाइन के 10,000 से अधिक कर्मचारियों में चालक दल के सदस्य और सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों के लिए नई यूनिफॉर्म तैयार करने के लिए मनीष मल्होत्रा ​​के साथ गठजोड़ किया है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘यह एयर इंडिया के आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत उसकी नई वैश्विक ब्रांड पहचान बनाने की दिशा में उठाया गया एक और कदम है.

एयर इंडिया को उम्मीद है कि 2023 के अंत तक कर्मचारियों के लिए नई पोशाक की योजना अमल में आ जाएगी. टाटा समूह के हाथ में इस एयरलाइन का जनवरी, 2022 में नियंत्रण आने के बाद से ही इसे नया रंग-रूप देने की कोशिशें जारी हैं. अब कर्मचारियों के लिए डिजाइनर यूनिफॉर्म की योजना भी उसी का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- कावेरी जल को लेकर फिर बढ़ा विवाद, कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज बंद  

नवंबर में नए लुक में नजर आएगा एयर इंडिया का स्टाफ
जानकारी के मुताबिक, इसी साल नवंबर में Air India का स्टाफ नए लुक में नजर आएगा. अब तक साड़ी पहने नजर आने वाली एयर होस्टेस नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगी. मनीष मल्होत्रा ​​और उनकी टीम ने एयर इंडिया के कर्मचारियों से मुलाकात, कामकाज से संबंधित उनकी विशेष जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए उनके साथ चर्चा और बैठकें शुरू कर दी हैं. 

एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कहा, ‘हमारे ब्रांड हमारी विरासत और हमारी संस्कृति के तत्वों के साथ-साथ विमानन परिवेश की अनूठी जरूरतों के अनुरूप मल्होत्रा ​​और उनकी टीम मिलकर काम कर रही है. हमें उम्मीद है कि यह नया और आकर्षक अंदाज होगा और नई एयर इंडिया का प्रतिनिधित्व करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Air india new uniform all crew members air hostess manish malhotra will design
Short Title
Air India का मेकओवर, अब मनीष मल्होत्रा की डिजाइन यूनिफॉर्म दिखेंगी एयर होस्टेस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air india
Caption

Air india

Date updated
Date published
Home Title

Air India का मेकओवर, अब मनीष मल्होत्रा की डिजाइन यूनिफॉर्म में दिखेंगी एयर होस्टेस
 

Word Count
380