एयर इंडिया (Air India) ने अपनी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. टाटा कंपनी की स्वामित्व वाली एयरलाइंस ने हिंदू और सिख यात्रियों के लिए हलाल खाना नहीं परोसने का ऐलान किया है. कुछ समय पहले ही हलाल सर्टिफाइड खाने को मुस्लिम मील नाम देने की वजह से एयरलाइंस को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. अब कंपनी ने फैसला किया है कि मुस्लिम मील की जगह पर स्पेशल मील शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा. 

एयरलाइंस ने जारी की सूचना 
एयर इंडिया की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि MOML मुस्लिम भोजन स्टिकर वाले लेबल किए गए प्रीबुक भोजन को अब स्पेशल मील (SPML) कहा जाएगा. अपलिफ्ट किए गए एमओएमएल भोजन पर प्रमाणपत्र सिर्फ अपलिफ्ट किए गए भोजन पर ही दिया जाएगा. सऊदी सेक्टर के लिए सभी मांसाहारी भोजन हलाल होंगे. इसके अलावा, हज उड़ानों सहित जेद्दा, दम्मम, रियाद, मदीना सेक्टरों पर हलाल प्रमाणपत्र दिया जाएगा. बता दें कि हिंदुओं और सिखों के बीच झटका मीट खाने की परंपरा रही है. इसको ध्यान में रखते हुए एयरलाइन ने यह फैसला लिया है.


यह भी पढ़ें: भारत के 51वें चीफ जस्टिस बने संजीव खन्ना, आर्टिकल 370, इलेक्टोरल बॉन्ड समेत ये हैं उनके 5 ऐतिहासिक फैसले


मुस्लिम मील को लेकर हुआ था विवाद 
बता दें कि कुछ महीने पहले एयर इंडिया में मुस्लिम मील शब्द का प्रयोग किया गया था.इस पर कांग्रेस नेताओं समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मुस्लिम मील शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह शर्मनाक है कि भोजन को भी धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि एयर इंडिया को भी संघी मानसिकता वाले लोग संचालित कर रहे हैं. यहां भी कुछ लोग खाने को हिंदू और मुसलमान के आधार पर बांट रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Vistara का हुआ गुड बाय, आज भरेगी आखिरी उड़ान, कल से Air India संभालेगी विमानों की कमान 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

 

Url Title
air india major announcement no halal meals for hindu and sikh passengers aviation industry
Short Title
Air India का बड़ा ऐलान, हिंदुओं और सिखों के लिए नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल’ खाना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
air india no halal meal for hindu and sikh
Caption

Air India का फैसला, हिंदू और सिख यात्रियों को नहीं देंगे हलाल खाना

Date updated
Date published
Home Title

Air India का बड़ा ऐलान, हिंदुओं और सिखों के लिए नहीं परोसा जाएगा ‘हलाल’ खाना
 

Word Count
355
Author Type
Author