डीएनए हिंदी: एअर इंडिया (Air India) ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए नई ग्रूमिंग गाइडलाइन जारी की है. महिला और पुरुष केबिन क्रू मेंबर्स की ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर फैशन स्टेटमेंट तक में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. टाटा ग्रुप के अधिग्रहण के बाद से ही Air India में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. केबिन क्रू के लिए ग्रूमिंग गाइडलाइन में बदलाव को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

टाटा ग्रुप के इस फैसले के बाद, Air India के क्रू मेंबर्स नए अवतार में नजर आएंगे. एअर इंडिया ने 40 पन्नों का सर्कुलर जारी किया है, जिसमें ड्रेस कोड से लेकर फैशन सेंस तक पर चर्चा की गई है. कंपनी ने अटेंडेंस से लेकर यूनिफॉर्म तक में कई अहम बदलाव किए हैं. पायलट ग्रुप के लिए भी कुछ खास बदलाव किए गए हैं.

Jama Masjid Row: शाही इमाम का कुछ ही घंटे में यू-टर्न, वुमेन एंट्री पर बैन हटाया

पुरुष क्रू मेंबर्स के लिए जारी गाइडलाइन में हेयर जेल के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया गया है. एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स जिनके बाल कम हैं, उन्हें अपने बाल शेव्ड करने होंगे यानी गंजेपन को भी केबिन-क्रू में एंट्री नहीं मिलने की अनिवार्यता खत्म हो गई है. हालांकि उन्हें हर दिन सिर को शेव करना पड़ेगा. 

महिलाओं के लिए क्या है खास गाइडलाइन

महिला क्रू मेंबर्स भी अपने बाल अलग-अलग फैशनेबल रंगों में नहीं रंग सकेंगी. भूरे रंग में भी बाल रंग कर नहीं आना फैशन कलर और मेंहदी लगाने पर रोक है.

पुरुषों के लिए आभूषणों पर ये है गाइडलाइन

पुरुष सिर्फ वेडिंग बैंड डिजाइन वाली अंगूठी पहन सकेंगे. सिख केवल एक कड़ा पहन सकते हैं, जो 0.5 सीएम से ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए. यह सोने या चांदी का हो सकता है लेकि इस पर कोई डिजाइन नहीं होना चाहिए.

 Jama Masjid में लड़कियों की अकेले एंट्री बैन, महिला आयोग ने इमाम को जारी किया नोटिस

लंबी है महिलाओं के लिए गाइडलाइन

महिलाओं के लिए यह लिस्ट बेहद लंबी है. इसमें आभूषण, बाल, मेकअप, नाखून, ड्रेस को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है. आईशैडो, लिपस्टिक, नेल पेंट और हेयर शेड कार्ड को यूनिफॉर्म के हिसाब से ही शामिल करना है.


फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है. यूनिफॉर्म के साथ मैचिंग नेल पॉलिश उंगलियों में लगाने की इजाजत दी गई है. शेड कार्ड से नेल पेंट के रंगों को यूनिफॉर्म के साथ मैच किया जाना चाहिए. रेड यूनिफॉर्म के लिए रेड और कोरल, ब्लू यूनिफॉर्म के साथ पिंक और न्यूड, पर्ल व्हाइट और फ्रेंच मैनीक्योर हर तरह के यूनिफॉर्म पर कलर किए जा सकते हैं. एअर इंडिया ने जेल नेल पॉलिश और फ्रेंच मैनीक्योर के इस्तेमाल की भी इजाजत दी है, बस शर्त यह रखी गई है कि उन्हें सही तरीके से डिजाइन किया गया हो. 

Shraddha Murder Case में पुलिस के हाथ लगे पांच चाकू, इन्हीं से किए गए थे शव के टुकड़े

बिंदी और चूड़ी पर क्या है गाइडलाइन?

फीमेल केबिन क्रू मेंबर्स को कहा गया है कि लंबी बालियां न पहने. बिंदी 0.5 सेमी से बड़ी नहीं होनी चाहिए. प्लेन चूड़ी हो. बालों को बांधने के लिए टॉप नॉट का इस्तेमाल नहीं करना है. महिलाओं को चूड़ियों की मात्रा कम रखनी है. फ्लाइट अटेंडेंट बिना डिजाइन सोने या चांदी की बालियां पहन सकती हैं. केवल मीडियम साइज के बॉबी पिन का इस्तेमाल किया जा सकता है. पिन एक ही आकार के होने चाहिए. छोटे खुले बालों को ब्लो ड्राय या परमानेंट स्मूथनिंग करना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Air India grooming rules cabin crew regularly colour grey hair Check New Guidelines
Short Title
Air India: चूड़ी, कंगन से लेकर हेयर कलर तक, एयर होस्टेस के लिए बदल गई ग्रूमिंग ग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India ने केबिन क्रू के लिए ग्रूमिंग गाइडलाइन में बदलाव किया है. (फाइल फोटो)
Caption

Air India ने केबिन क्रू के लिए ग्रूमिंग गाइडलाइन में बदलाव किया है. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

चूड़ी, कंगन से लेकर हेयर कलर तक, एयर होस्टेस के लिए Air India ने बदली ग्रूमिंग गाइडलाइन