डीएनए हिंदी: एयर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को गिरफ्तार किया जा चुका है. बेंगलुरु से गिरफ्तार किए गए शंकर मिश्रा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया. अदालत ने शंकर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शंकर के वकील ने जमानत याचिका भी दायर कर दी है. जमानत पर सुनवाई 11 जनवरी को कोई जाएगी. वहीं, एयर इंडिया ने फ्लाइट के पायलट समेत 4 केबिन क्रू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही, इन सभी कर्मचारियों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है.
26 नवंबर को एयर इंडिया फ्लाइट में हुई इस शर्मनाक घटना का आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु में छिपा हुआ था. पुलिस ने बताया है कि उसके मोबाइल के जरिए उसे ट्रेस किया गया. वह अपने ऑफिस भी नहीं जा रहा था. कोर्ट ने संज्ञान लिया है कि शंकर मिश्रा जानबूझकर जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. एयर इंडिया ने भी अपने स्टाफ पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया है.
यह भी पढ़ें- कैसे पकड़ा गया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोपी
Air India passenger urinating case of Nov 26, 2022 | Delhi's Patiala House Court sends accused Shankar Mishra to 14 days judicial custody pic.twitter.com/3Kfpl8dTz8
— ANI (@ANI) January 7, 2023
जांच में सहयोग नहीं कर रहा था शंकर मिश्रा
आरोपी शंकर मिश्रा के अपील ने कोर्ट में दलील रखी है कि एफआईआर में सिर्फ़ एक गैर-जमानती अपराधी है, बाकियों के लिए जमानत दी जा सकती है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की दलील स्वीकार की है कि आरोपी जांच से बच रहा था और सहयोग नहीं कर रहा था. कोर्ट ने ही शंकर मिश्रा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था.
यह भी पढ़ें- अब एक और शख्स ने की एअर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब, जानें कैसे हुआ फिर से ऐसा
एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का कहना है कि मामले को बेहतर तरीके से भी संभाला जा सकता है. एयर इंडिया ने उस फ्लाइट के पायलट और केबिन क्रू के चार सदस्यों को नोटिस जारी किया है. साथ ही, इन सभी को ड्यूटी से हटाकर उड़ान से भी रोक दिया गया है. एयर इंडिया ने पीड़ित महिला के टिकट के पैसे वापस किए हैं और वह लगातार संपर्क में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Air India फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत