डीएनए हिंदी: अगर आप इस हफ्ते घरेलू हवाई सफर करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. एयर इंडिया ने एक हफ्ते के लिए सभी तरह की घरेलू उड़ाने रद्द करने का ऐलान कर दिया है. विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कुछ घरेलू मार्गों पर उड़ानों को रद्द कर दिया है, साथ ही कुछ उड़ानों को रीशेड्यूल भी किया है. जानकारी के मुताबिक यह फैसला गणतंत्र दिवस की तैयारी के मद्देनजर लिया गया है.
दरअसल, विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कुछ घरेलू मार्गों पर उड़ानों को रद्द कर दिया है, साथ ही कुछ उड़ानों को रीशेड्यूल भी किया है. यह फैसला दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी होने के बाद लिया गया है. इस नोटिस के तहत दिल्ली के एयर स्पेस को बंद किया जाएगा और फिर IAF के विमानों की प्रैक्टिस होगी.
#FlyAI: Delhi airport issued a NOTAM restricting flights during Republic Day week for the Air Force flypast practice from 19th to 24th Jan ‘23 and 26th Jan ‘23 from 10:30 to 12:45 IST. Kindly check the re-aligned schedule for more information on domestic & international flights.
— Air India (@airindiain) January 13, 2023
74 वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों लेकर भारतीय वायुसेना अभ्यास करने वाली है. इसके चलते अगले हफ्ते तक हर रोज तीन घंटे के लिए एयरस्पेस को बंद कर दिया जाएगा. इसी आदेश के मद्देनजर एयर इंडिया ने कुछ घरेलू उड़ानों को रद्द करने के साथ ही कुछ उड़ानों को रीशेड्यूल करने का फैसला लिया है.
'महिला ने खुद ही अपने ऊपर किया पेशाब, मैंने कुछ नहीं किया' एयर इंडिया मामले में नया ट्विस्ट
दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से 19 -24 जनवरी और 26 जनवरी का नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के मुताबिक सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12.45 बजे तक एयरस्पेस बंद रहेगा। इस नोटिस के मद्देनजर एयर इंडिया ने तय समय सीमा के अंदर सात दिनों के लिए दिल्ली से आने-जानेवाली सभी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक हफ्ते तक नहीं चलेंगी एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट्स, जानिए क्या है इस फैसले की बड़ी वजह