डीएनए हिंदी: केरल के करीपुर इंटरनेशलन एयरपोर्ट पर दो साल पहले हुए विमान हादसे के जख्म अभी तक भरे नहीं हैं. उस रात को याद कर लोग आज भी सिहर उठते हैं. 7 अगस्त 2020 को दुबई से आया एआईए विमान यहां टेबलटॉप रनवे से आगे जाकर 35 फुट गहरी घाटी में जा गिरा था. विमान में 190 यात्री सवार थे. इनमें से पायलट और सह-पायलट समेत 18 लोगों ने मौके पर ही दम तौड़ दिया. चंद मिनटों में हंसी-खुशी का सफर चींख-पुकार में बदल गया. अब इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने एक नेक काम का बीड़ा उठाया है. उन्होंने यहां के स्थानीय लोगों के लिए एक अस्पताल बनवाने की पहल की है. बता दें कि ये वही स्थानीय लोग हैं जिन्होंने दुर्घटना के बाद बचाव अभियान चलाकर विमान में सवार यात्रियों की मदद की थी.
अब उनके लिए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों ने 50 लाख रुपये की धनराशि जुटाई है. इस राशि से वहां अस्पताल बनवाया जाएगा. अस्पताल की इमारत का निर्माण सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के लिए किया जाएगा, जो दुर्घटनास्थल के पास एकमात्र सरकारी स्वास्थ्य सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें- देख रहा है बिनोद...कुर्सी का चक्कर है बाबू भैया...Bihar Politics पर लोगों ने यूं लिए मजे
आपको जानकर हैरानी होगी कि लोगों ने हादसे के बाद खुद को मिले मुआवजे में से यह धनराशि इकट्ठा की है. यानी उन्होंने अपने परिजनों की मौत के बाद मिले मुआवजे से वहां रह रहे लोगों के लिए अस्पताल बनवाने का फैसला किया है. इसके जरिए वे घटना वाली रात बचाव अभियान चलाकर उनकी मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं.
मामले को लेकर मालाबार डेवलपमेंट फोरम (MDF) के तहत गठित एक एक्शन फोरम ने डीएमओ के साथ दुर्घटना की दूसरी बरसी ( 7 अगस्त 2022) पर अस्पताल भवन के निर्माण के लिए सहमति पत्र पर साइन किए हैं. अस्पताल में मरीजों को देखने की सुविधा, फार्मेसी और एक टेस्टिंग लैब होगी.
यह भी पढ़ें- Viral: शख्स ने आंख में बना डाला तिरंगा, आप न ट्राय करें ऐसे स्टंट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kerala: 2 साल पहले विमान दुर्घटना में बचाई थी जान, अब यात्री बनवाएंगे लोगों के लिए बड़ा अस्पताल