डीएनए हिंदी: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. यहां एयर होस्टेस (Air Hostess) ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि एयर होस्टेस अपने बॉयफ्रेंड से मिलने दुबई से बेंगलुरु आई थी. कथित तौर पर शनिवार तड़के उसने अपने अपार्टमेंट की चौथे फ्लोर से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में हुई. मृतका की पहचान हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 28 साल की अर्चना के रूप में हुई है. उसने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थी और दुबई से अपने सॉफ्टवेयर पेशेवर दोस्त आदेश से मिलने आई थी.
बॉयफ्रेंड से झगड़े की संभावना
Air Hostess का बॉयफ्रेंड आदेश केरल का रहने वाला है और वह बेंगलुरु में नौकरी करता है. पुलिस का कहना है कि दोनों पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों के रिश्ते में काफी दिनों से अनबन चल रही थी. जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़े भी हुआ करते थे. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- केरल में बड़ा हादसा, कार को टक्कर मारने के बाद चर्च में घुसी बस, सामने आया भयानक VIDEO
कोलकाता में भी एयर होस्टेस ने की थी खुदकुशी
बता दें कि इससे पहले जनवरी के महीने में कोलकाता में एक एयर होस्टेस ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक एयर होस्टेस का नाम देबोप्रिया बिस्वास (Debopriya Biswas) था और उसकी उम्र 27 साल थी. देबोप्रिया कोलकाता के प्रगति मैदान इलाके में अपनी बहन के घर रहती थी. एयर होस्टेस देबोप्रिया बिस्वास को नियमित काम नहीं मिल रहा था. इसी कारण वह मानसिक परेशानी से जूझ रही थी. 27 साल की देबोप्रिया ने कोलकाता के प्रगति मैदान के पास मेट्रोपोलिटिन ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में घर की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बॉयफ्रेंड से मिलने दुबई से भारत आई थी एयर होस्टेस, चौथी मंजिल से कूदकर दी जान