दिल्ली में विधानसभा के चुनाव को लेकर अब केवल कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. वहीं इस चुनाव को लेकर सियासी घमासान अपने चरम पर है. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से पूरे जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. इस बार चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी हुई है. इसी बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से दिल्ली की दोनों बड़ी पार्टियां आप और बीजेपी पर निशाना साधा गया है. उन्होंने आप और बीजेपी दोनों को एक ही विचारधारा की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबंधित है.
ओवैसी ने बीजेपी और आप पर साधा निशाना
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से ये बयान शनिवार को दिया गया. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी और आप का ताल्लुक एक ही विचारधारा से है. संघ दोनों ही दलों की मां है.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'बीजेपी और आप में किसी भी प्रकार का अंतर नहीं है. दोनों ही दल हिंदुत्व को मानते हैं. उन्होंने आगे बताया कि 'मां (संघ) ने उन दोनों (बाीजेपी और आप) को तैयार किया है.' उन्होंने कहा कि 'संघ की ओर से जमसंघ का निर्माण किया गया. फिर साल 1980 में जनसंघ का गठन हुआ. दूसरी पार्टी का स्थापना सल 2012-13 में किया गया. ये एक विकसित हिंदुत्व की प्रयोगशाला है.'
ओवैसी ने दिल्ली सरकार को घेरा
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से साफ किया गया कि उनका दल पुरजोर तरीके से दिल्ली के विधानसभा चुनाव में उतरेगा. किन सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे, इसका निर्णय दल के दिल्ली यूनिट के लोग तय करेंगे. ओवैसी ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि 'देश की राजधानी में मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में कूड़ा डाला जाता है'. उनकी ओर से आगे बताया गया कि 'आप की तरफ से ये ड्रामा किया जाता है कि उनलोगों ने स्कूल और हॉस्पिटल के निर्माण करवाए. विकास के सारी बातें झूठी हैं. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की स्थिति से विकास की सच्चाई पता चलती है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'BJP और AAP दोनों RSS के प्रोडक्ट', AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान