डीएनए हिंदी:  अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली ने फुल फर्निश्ड फ्लैट बनाकर तैयार कर दिए हैं. जिसकी वजह से दिल्ली में पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टर की परेशानी कम हो जाएगी. AIIMS के निदेशक डॉ श्रीनिवास ने कहा है कि इंस्टिट्यूट के आसपास मौजूद हॉस्टलों या  छात्रावासों को लीज पर लेने के लिए काम पूरा हो गया है.

प्रबंधन का कहना है कि वेटिंग लिस्ट के लिए तीन हजार स्टूडेंट और रेजिडेंट इंतजार कर रहे हैं. अभी तक, 6 हजार से ज्यादा छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने एम्स में इनरोल कर लिया है. हालांकि, हॉस्टल की कैपेसिटी 2000 की है. इस मामले में प्रबंधन का कहना है कि छात्रावास आवंटन की प्रतीक्षा करने के दौरान उपयुक्त आवाज खोजने में एम्स के स्नातक, स्नातकोत्तर पीएचडी छात्रों और रेजीडेंट डॉक्टरों के सामने कई तरह की चुनौती आती है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी पर बोले सीएम योगी, 'ऐतिहासिक गलती हुई, मस्जिद कहेंगे तो होगा बवाल'

महिला छात्रों को उठानी पड़ती है परेशानी

प्रबंधन ने कहा कि विशेष रूप से महिला छात्रों या रेजिडेंट डॉक्टरों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जो अपने काम के बाद अपना आधा से ज्यादा समय कमरा ढूंढने में बिता देते हैं. महानिदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने कहा कि हमारे छात्रों और रेजिडेंट डॉक्टरों के कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए एम्स के पास या दिल्ली मेट्रो के माध्यम से कनेक्टिविटी के साथ एम्स के पास एक स्थान पर हर सुविधा से लैस छात्रावास को स्टूडेंट के लिए समर्पित करते हुए खुशी हो रही है. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस EOI का उद्देश्य उन छात्रावासों की उपलब्धता का पता लगाना है, जो एम छात्रावासों में दी जाने वाली सुविधाओं की तरह ही सुविधा देते हैं.

यह भी पढ़ें- संसद Live: विपक्ष के हंगामे पर भड़के पीयूष गोयल ने कहा, 'दाढ़ी में तिनका'

फ्लैट में मिलेंगी ऐसी सुविधाएं

इन फ्लैट्स में छात्रों और रेजीडेंट डॉक्टरों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए निश्चित या ऑन डिमांड खाना, कपड़े धोने की सुविधा और उसके साथ ही कई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जानकारी के लिए बता दें कि इच्छुक पार्टियों को अपने प्रस्ताव देने के लिए आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि EOI 21 जुलाई 2023 तक जारी होने वाली है. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों और डॉक्टरों द्वारा इसकी मांग लंबे वक्त से की जा रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aiims lease house near metro station for student and doctor latest news hindi flat delhi doctor and student ho
Short Title
AIIMS दिल्ली के बने बनाए फुल फर्निश फ्लैट में मिल रहा रहने का मौका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्‍ली
Caption
aiims latest news hindi
Date updated
Date published
Home Title

AIIMS दिल्ली के बने बनाए फुल फर्निश फ्लैट में मिल रहा रहने का मौका