गुजरात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहा पर एक पिता ने 6 महीने से लापता अपनी बेटी को पाने के लिए गुजरात के हाईकोर्ट में हेबियस कॉर्पस दायर की है. इसमे पिता ने कहा है कि अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारियों द्वारा उसकी बेटी का ब्रेनवाश किया गया जिसके बाद वह मथुरा के पुजारी के साथ भाग गई. अब हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई जारी है.
लड़की का किया ब्रेनवाश
अहमदाबाद के मेघानीनगर में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान ने कहा है कि उनकी बेटी की भक्ति में रूचि थी इसलिए वह नियमित अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित इस्कॉन मंदिर में जाया करती थी. रोज जाने के कारण वह मंदिर के पुजारियों के संपर्क में आ गई. इसका फायदा उठाकर मंदिर के पुजारियों ने लड़की का ब्रेनवाश किया. बेटी पूरी तरीके से मंदिर के पुजारियों के प्रभाव में आ गई थी.
ये भी पढ़ें-Viral: फ्रूट केक खाने के शौकी हैं तो देखें ये वायरल Video, बनाने का तरीका देखकर रह जाएंगे हैरान
9 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
पिता ने आगे बताया कि इसी कारण वह जून के महीने में 23 तोला सोना और 3.62 लाख रुपये लेकर मंदिर के पुजारी के साथ भाग गई. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी को मंदिर में कैद करके ड्रग्स भी दिया जा रहा था. साथ ही उन्हें इस्कॉन के किसी पुजारी ने ही बताया था कि उनकी बेटी को एक पुजारी के साथ मथुरा भगा दिया गया है. इस केश में कोर्ट अब 9 जनवरी को अगली सुनवाई करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Gujarat: इस्कॉन के पुजारियों पर लड़की को भगाने का आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानें क्या है मामले का सच