गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां के शेला इलाके में 16 साल की लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने ही घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद लड़की के पिता ने अपनी बेटी और लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
पिता ने सीसीटीवी खंगाला
जानकारी के मुताबिक, ये घटना 29 सितंबर 2024 के शेला अपार्टमेंट में हुई थी. लड़की के पिता ने एक अलमारी में लॉकर रखा था. इस लॉकर में 12 बोर की बंदूक के 22 कारतूस, लाइसेंस, पासपोर्ट, सोने के गहने और अन्य कीमती सामान थे, जिनकी कुल कीमत ₹1.56 लाख थी. कुछ समय बाद जब लड़की के पिता को किसी कागज की जरूरत पड़ी तो उन्होंने लॉकर खोजा पर वो नहीं मिला. इशके बाद सीसीटीवी फुटेज से सारा सच सामने आया.
जब पिता ने बेटी से इस घटना के बारे में पूछा तो उसने साफ इनकार कर दिया और बोला कि वो कोई दूसरा बाक्स था. बाद में पूछताछ में पता चला कि लड़की और ऋतुराज की मुलाकात दो साल पहले नवरात्रि के दौरान हुई थी और बाद में दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. ऋतुराज आर्थिक तंगी से जूझ रहा था इसलिए उसने लड़की को लॉकर चुराने को कहा और लड़की मान गई. अभी पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gujarat News: अकेली लड़की ने घर पर बॉयफ्रेंड को बुलाया, मौका देख उड़ा ले गई पापा का लॉकर