डीएनए हिंदीः गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी राज्यों में पुलिस अलर्ट है ऐसे में गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर आई है. जहां पुलिस को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बम ब्लास्ट करने की धमकी से संबंधित एक खत मिला है. गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले मिले इस खत ने पूरे जिले में खलबली बचा गई. हालांकि बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी और चार लोगों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरा पत्र अहमदाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेजा गया था, इसमें कुछ नंबरों का भी जिक्र था. डीसीपी क्राइम ब्रांच चैतन्य मांडलिक ने बताया कि धमकी भरे पत्र में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन और गीता मंदिर बस स्टेशन के अलावा दो और जगह पर ब्लास्ट करने की बात की गई थी.

पुलिस को यह खत मिलते ही अहमदाबाद क्राइम ब्रांच हरकत में आई.इसके बाद तलाशी अभियान के लिए और धमकी भरे पत्र भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए 8 से अधिक अलग-अलग टीमें बनाई गईं. मामले की छानबीन करने के बाद क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को पकड़ा जिसमें दो अहमदाबाद में और अन्य दो लोग उत्तर प्रदेश के बलिया से हिरासत में लिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर खर्च करें मात्र 1999 रुपये और 2 साल के मुफ्त डेटा और कॉलिंग के साथ Free में पाएं 4G Phone

गणतंत्र दिवस से पहले मणिपुर में भी हुआ धमाका

अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के अलावा मणिपुर में भी एक धमाके से अफरा-तफरी मच गई. यह धमका उकरुल शहर में शाम के लगभग 5:30 बजे हुआ जिसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार इस ब्लास्ट में IED का इस्तेमाल किया गया था हालांकि अभी इसकी जांच की जा रही है. 

इस घटना में घायल तीन लोगों को उकरुल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से एक 49 वर्षीय महिला है जिसके पेट में चोट आई है और उनकी हालत गंभीर है. इस महिला को अब इम्फाल के एक अन्य हॉस्पीटल में रेफर कर दिया गया है.वहीं अन्य दो लोग खतरे से बाहर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ahead of Republic Day Ahmedabad Police receives bomb threat and 3 injured in Manipur blast
Short Title
गणतंत्र दिवस से पहले मिली अहमदाबाद में 4 जगहों पर ब्लास्ट की धमकी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bomb Threat
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

गणतंत्र दिवस से पहले ही हो गया बम धमाका, कई जगहों पर ब्लास्ट की धमकी