उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी से प्रताड़ित एक युवक ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मानव शर्मा ने लगभग 6 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर अफनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए और साथ ही सरकार से पुरुषों के लिए न्याय की मांग की है. मामले में मानव की पत्नी ने वीडियो जारी कर सफाई दी है कि निकिता मानव की मौत की जिम्मेदार नहीं है. मानव उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. हालांकि, अब इस मामले में मानव की बहन आकांक्षा ने कई खुलासे किए हैं.
बहन आकांक्षा ने कही ये बात
अकांक्षा ने एक इंटरव्यू में बताया कि निकिता ने शादी से पहले अपने पास्ट के बारे में मानव को कुछ बातें बताई थीं, लेकिन उसे पूरा सच नहीं बताया गया. शादी के बाद जब मानव को निकिता के पास्ट की पूरी सच्चाई पता चली तो वह परेशान रहने लगा. जनवरी, 2025 में मानव को निकिता के अफेयर्स के बारे में पता चला जिसके बाद दोनों के बीच म्यूचल तलाक लेने की बात तय हुई.
ये भी पढ़ें- Rishikesh : ऋषिकेश में फंसे हरियाणा के 100 से अधिक श्रद्धालु, गंगा उफान से बढ़ी मुश्किल, पुलिस ने किया रेस्क्यू|VIDEO
बहन ने बताया कि मानव ने जनवरी में भी सुसाइड करने की कोशिश की थी. इसके बाद मेरे माता-पिता मुंबई गए और दोनों को समझाया. यह आपसी सहमति से तय हुआ कि मानव-निकिता तलाक के लिए अर्जी देंगे. मानव ने निकिता के अफेयर की वजह से सुसाइड नहीं किया बल्कि, उसे एहसास कराया गया कि तलाक आसान नहीं है. उसे धमकाया गया. दरअसल, दोनों मुंबई से वापस आए और इसके बाद निकिता के पिता की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद भाई, भाभी को ससुराल छोड़ने गए थे.
बहन ने लगाए गंभीर आरोप
मानव जब अपने ससुराल पहुंचा तो उसके ससुराल वालों ने उसे धमकाया और कहा कि तुम्हारे लिए डिवोर्स लेना मुश्किल हो जाएगा. तुम्हारे माता-पिता को फंसाया जाएगा. बहन ने कहा कि, अफेयर्स का प्रॉब्लम सोल्व हो चुका था वो उतना बड़ा प्रॉब्लम नहीं था. प्रॉब्लम यहां आई कि अब वो आसानी से अलग भी नहीं हो सकता था. अलग होने पर उसे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. मानव की बहन आकांक्षा का आरोप है कि नव ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के दबाव में आकर मौत को गले लगा लिया. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Agra News: 'भाभी का पास्ट नहीं बल्कि', TCS मैनजर मनव शर्मा की बहन ने किया सनसनीखेज खुलासा