डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कई शहरों के नाम बदल चुकी है. हिंदू संगठन अभी भी कई और शहरों के नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. अब भाजपा की आगरा ईकाई की तरफ से 'प्यार की निशानी' कहे जाने वाले ताज महल का नाम बदलने की मांग की गई है. इतना ही नहीं भाजपा के पार्षद ताजमहल का नाम बदलने के लिए आगरा नगर निगम में एक प्रस्ताव लाने की तैयारी भी कर रहे हैं.

आगरा में भाजपा के पार्षद शोभाराम राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब समय आ गया है कि ताजमहल का नाम बदल दिया जाए. उन्होंने बताया कि ताजमहल का नाम बदलने के लिए प्रस्ताव पूरी तरह से तैयार है. यह आज आगरा नगर निगम की बैठक में पेश कर दिया जाएगा.

शोभाराम राठौर के इस बयान के बाद आगरा नगर निगम के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है लेकिन नगर निगम के मेयर ने बताया कि ऐसा प्रस्ताव आया है. उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव सदन में पढ़ा जाएगा और सभी पहलुओं पर विचार के बाद आगे की कार्यवाही होगी.

यह भी पढ़ें: अब खुलेगा Sonali Phogat की मौत का राज! लैपटॉप और सीसीटीवी फुटेज चुराकर भागने वाला पुलिस की हिरासत में

भाजपा के पार्षदों की मांग है कि ताजमहल का नाम बदलकर 'तेजो महालय' कर दिया जाए. भाजपा के प्रस्ताव पर कांग्रेस के नेता और सीनियर एडवोकेट अमीर अहमद जाफरी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि 'क्या नगर निगम के पास यह अधिकार है कि वे ऐतिहासिक स्मारक का बदल सकें?'

यह भी पढ़ें: देखें वीडियो: भागलपुर में गंगा का कहर, मचान, पेड़ों पर रहने को मजूबर हैं लोग

हालांकि अब सभी को 3 बजे शुरू होने वाली नगर निगम की मीटिंग का इंतजार है. बता दें कि फिलहाल तो ताजमहल के नाम पर चर्चा है लेकिन इससे पहले बीते कुछ समय में वहां 80 से ज्यादा सड़कों और चौराहों के नाम बदले जा चुके हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Agra Taj Mahal will be renamed people are discussing what will be the new name Tejo Mahalaya
Short Title
क्या बदल जाएगा Taj Mahal का नाम? आगरा नगर निगम में आज लाया जाएगा प्रस्ताव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Taj Mahal
Date updated
Date published
Home Title

क्या बदल जाएगा Taj Mahal का नाम? आगरा नगर निगम में आज लाया जाएगा प्रस्ताव