डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा (Agra Building Accident) हुआ है. आगरा के धुलिया गंज में छह रिहायशी इमारतें गिर जाने से कई लोग घायल हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लोगों को अस्पताल भेजा गया है. खबरों के मुताबिक, बिल्डिंग गिरने की वजह से एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने घटना का संज्ञान लिया है और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों की मदद के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए.
आगरा के धुलिया गंज इलाके में यह हादसा उस वक्त हुआ जब बिल्डिंग के बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था. बेसमेंट में खुदाई की वजह से पूरी इमारत ही ढह गई हादसे में घायल हुए लोगों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले ही हो गया बम धमाका, कई जगहों पर ब्लास्ट की धमकी
UP | Three people of a family injured after six residential buildings collapsed during basement excavation work in Agra's Dhuliya Ganj today. The injured have been shifted to a local hospital. pic.twitter.com/lsx0nTChdP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2023
सीएम योगी ने जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर जाने और राहत-बचाव कार्य करने को कहा है. आपको बता दें कि हाल ही में लखनऊ में एक बिल्डिंग गिर जाने की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
आगरा के पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया है, 'बिल्डिंग के मलबे में अब कोई भी नहीं दबा है. इस घटना केलिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लखनऊ के बाद अब आगरा में गिरीं इमारतें, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी