डीएनए हिंदी: तमाम विवादों के बीच अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) के तहत भारतीय वायुसेना और थल सेना में बड़े स्तर पर अग्निवीर सैनिकों की भर्ती की जा रही है. इस बीच भर्ती प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इसमें में एक बड़ा फैसला अग्निवीरों की भर्ती (Agniveer Recruitment 2023) के लिए जारी होने वाले आवेदन को लेकर है. सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन फीस का आधा पैसा भारतीय सेना ही देगी. इसके अलावा अब अग्निवीरों की भर्ती के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद फिजिकल और मेंटल फिटनेस की परीक्षाएं होंगी. इसे सेना में भर्ती प्रक्रिया के लिहाज से एक अहम बदलाव माना जा रहा है.

दरअसल, भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती को लेकर आर्मी में भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी कर्नल जी. सुरेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले भर्ती प्रक्रिया के अंत में एक लिखित परीक्षा होती थी, लेकिन अब सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद यह तय किया जाएगा कि भर्ती होने वाले लोग शारीरिक रूप और मानसिक रूप से मजबूत हों. 

अग्निवीर भर्ती रैली पर हमला करने की थी तैयारी, आर्मी ने ढेर किए दो आतंकी

Agniveer के लिए आधी फीस देगी भारतीय सेना

अग्निवीरों की भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कर्नल जी सुरेश ने कहा कि अब अग्निवीरों के आवेदन की फीस का आधा हिस्सा भारतीय सेना देगी. इसका बता दें कि यह फीस 500 रुपये रखी गई है. इसको लेकर कर्नल ने कहा, "इस राशि में से भारतीय सेना 250 रुपये वहन करेगी जबकि उम्मीदवार को केवल 250 रुपये का भुगतान करना होगा."

एक साल में एक बार आवेदन

अग्निवीर में भर्ती (Agniveer Recruitment 2023) की जानकारी देते हुए कर्नल सुरेश ने बताया कि अग्निवीर' भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इस महीने की शुरुआत में जारी देशव्यापी अधिसूचना के साथ ही तेजी से जारी है. उन्होंने बताया कि एक अभ्यर्थी एक साल में केवल एक ही बार इस अग्निवीर योजना के तहत आर्मी में नौकरी के लिए आवेदन दाखिल कर सकता है. 

Agniveer Bharti Rally 2022: अग्निवीर भर्ती के लिए कब और कहां होगी दौड़, देखिए पूरा शेड्यूल

अब यह होगी भर्ती की नई प्रक्रिया

बता दें कि नए नियम के अनुसार अब भर्ती रैली (Agniveer Recruitment 2023) से पहले सभी आवेदकों को एक ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. इसे कॉमन एंट्रेंस एग्जाम बताया गया है. यह साल में एक बार ही आयोजित की जाएगी. इसको लेकर सेना ने बताया है कि पहले  एग्जाम फिर  दूसरे चरण में भर्ती रैली और फिटनेस का टेस्ट होगा. इसके बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों का तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
agniveer recruitment 2023 indian army will pay half application fee army job candidates
Short Title
Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर में भर्ती को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, Indian Ar
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
agniveer recruitment 2023 indian army will pay half application fee army job candidates
Date updated
Date published
Home Title

अग्निवीर भर्ती पर बड़ी खुशखबरी, Indian Army खुद भरेगी आधी फीस