डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने एक दिन पहले ही अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana Recruitment 2022) का ऐलान किया है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और असम राइफल्स (Assam Rifles) की भर्ती में 'अग्निवीरों' को वरीयता दी जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि चार साल अग्निपथ योजना के तहत काम करने वाले जवानों को केंद्र और राज्य के साथ-साथ PSU और प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में वरीयता दी जाएगी. सेना में भर्ती के लिए लॉन्च की गई इस नई योजना के तहत अग्निवीरों को इंश्योरेंस स्कीम के साथ-साथ भविष्य में नौकरी के अवसर भी भरपूर मिलेंगे.

अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा है, 'अग्निपथ योजना युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी जी का एक दूरदर्शी और स्वागत योग्य फैसला है. इसी संदर्भ में गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है कि इस योजना में चार साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी.'

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब

'योजना बनाने का काम हो गया शुरू'
गृह मंत्रालय का कहना है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के इस फैसले से अग्निपथ योजना से प्रशिक्षित युवा आगे भी देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पाएंगे. इस निर्णय पर विस्तृत योजना बनाने का काम शुरू हो गया है.' आपको बता दें कि देश में आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के अलावा कई सशस्त्र पुलिस बल भी काम करते हैं जिन्हें 'अर्धसैनिक' कहा जाता है.

यह भी पढ़ें- सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना का हुआ ऐलान, जानिए क्या है खास

युवाओं को सेना में लाने की कोशिश
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक, देश की सेनाओं को युवाओं से युक्त बनाने के लिए 'अग्निवीर' की नियुक्ति की जाएगी. इन युवाओं को सेना में चार साल की नौकरी का मौका दिया जाएगा. रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने यह अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) शुरू करने का फैसला किया है.

अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का ऐलान करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'अग्निवीरों के लिए एक अच्छे पैकेज, 4 साल की सेवा के बाद नौकरी छोड़ने पर सेवा निधि पैकेज और एक लिबरल डेथ ऐंड डिसऐबिलिटी पैकेज का भी ऐलान किया है. अग्निपथ योजना से रोजगार के मौके बढ़ेंगे. अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल और अनुभव का इस्तेमाल करके अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार मिल सकेगा.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
agnipath scheme home ministry says agniveers will get priority in capfs and assam rifles
Short Title
Agnipath Scheme से निकले अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 'आरक्षण'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अग्निपथ योजना
Caption

अग्निपथ योजना

Date updated
Date published
Home Title

Agnipath Scheme से निकले अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 'आरक्षण', गृह मंत्रालय का ऐलान