डीएनए हिंदी: अग्निपथ योजना लॉन्च होने के बाद से इसे लेकर तमाम तरह के ऐलान भी हो रहे हैं और विरोध भी. एक खास खबर ये है कि अग्निवीरों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने तीन वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है. यह कार्यक्रम रक्षा प्रतिष्ठानों में उनके कार्यकाल के दौरान प्राप्त स्किल ट्रेनिंग को मान्यता देगा. राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने यह प्रोग्राम तैयार किया है. इसे रोजगार और शिक्षा के लिए भारत और विदेश,दोनों जगह मान्यता दी जाएगी.

बताया गया है कि आर्मी, नेवी और एयरफोर्स इस योजना के कार्यान्वयन के लिए IGNOU के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. केंद्र ने मंगलवार को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य है बड़े पैमाने पर वेतन और पेंशन बिल में कटौती के साथ सशस्त्र बलों के युवा प्रोफाइल को सक्षम बनाना.

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: कैसे होगी भर्ती? जानिए ट्रेनिंग, सैलरी और पेंशन से जुड़े हर सवाल का जवाब

'अग्निपथ' योजना के तहत भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में 'अग्निवीर' के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.इस कोर्स को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) और UGC से मान्यता भी दी गई है.

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: गुस्से में युवा, कहीं लगाई आग तो कहीं तोड़ डाली गाड़ियां, देखें Photos

रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोग्राम को छोड़ने के भी कई उपाय दिए गए हैं. उनमें फर्स्ट ईयर के पाठ्यक्रमों के सफल समापन पर ‘अवर-स्नातक सर्टिफिकेट’, प्रथम और द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रमों के सफल समापन पर ‘अवर-स्नातक डिप्लोमा’ और 3 साल की समय सीमा में सभी पाठ्यक्रमों के पूरा होने पर डिग्री देने की योजना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
agnipath-scheme-education-ministry-to-recognize-in-service-training-received-by-agniveers
Short Title
अग्निवीरों के लिए शुरू होगा स्पेशल कोर्स, देश-विदेश में भी मान्य होगी डिग्री
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अग्निपथ योजना
Caption

अग्निपथ योजना

Date updated
Date published
Home Title

अग्निवीरों के लिए शुरू होगा स्पेशल कोर्स, देश-विदेश में भी मान्य होगी डिग्री