डीएनए हिंदी: Agniveer Scheme के खिलाफ बड़ी संख्या में युवा सड़कों और रेल की पटरियों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में हिंसा भी देखने को मिली है. कई राज्यों में चल रहे इस विरोध प्रदर्शन के बीच तीनों सेना के अधिकारियों ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस वार्ता में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने सख्त लहजे में यह स्पष्ट कर दिया कि अग्निपथ स्कीम वापस नहीं ली जाएगी.

उन्होंने कहा कि अनुशासन भारतीय सेना की नींव में है. सेना में आगजनी, तोड़फोड़ के लिए कोई जगह नहीं है. प्रत्येक व्यक्ति एक प्रमाण पत्र देगा कि वे विरोध या बर्बरता का हिस्सा नहीं थे. सेना में भर्ती के लिए पुलिस वेरिफिकेशन 100% है, उसके बिना कोई भी शामिल नहीं हो सकता.

पढ़ें- अग्निपथ विवाद में PK ने लगाए बड़े आरोप, बोले- JDU-BJP की रस्साकसी से मचा बवाल

उन्होंने कहा कि जिस भी उम्मीदवार के खिलाफ FIR होगी, वो सेना का हिस्सा नहीं बन सकेगा. उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म के हिस्से के रूप में लिखने के लिए कहा जाएगा कि वे आगजनी का हिस्सा नहीं थे, उनका पुलिस सत्यापन किया जाएगा. लेफ्टिनेंट अनिल पूरी ने कहा कि उन्होंने इस योजना को लेकर हाल में हुई हिंसा का अनुमान नहीं लगाया था.

आइए आपको बताते हैं तीनों सेना के अधिकारियों द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें 

  1. सशस्त्र बलों के उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए यह सुधार लाया जा रहा है.
  2. हर साल करीब 17,600 कर्मी समय पूर्व सेवानिवृत्ति लेते हैं.
  3. सशस्त्र बलों की बढ़ती उम्र का कारक चिंताजनक है. कारगिल समीक्षा समिति ने भी इस बारे में बात की थी.
  4. ‘अग्निवीरों’ की सेवा शर्तें नियमित सैनिकों के जैसी ही होंगी.
  5. वायुसेना 24 जून को अग्निपथ योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी, ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया 24 जुलाई को प्रारंभ होगी.
  6. वायुसेना में अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर में शामिल किया जाएगा, 30 दिसंबर को प्रशिक्षण शुरू होगा.
  7. भारतीय नौसेना जून तक अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के ब्योरे के साथ आएगी.
  8. अग्निवीरों का पहला बैच 21 नवंबर को प्रशिक्षण संस्थानों में रिपोर्ट करने लगेगा.
  9. नौसेना अग्निपथ योजना के तहत पुरुषों एवं महिलाओं दोनों की भर्ती कर रहे हैं.
  10. सेना सोमवार को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए मसौदा अधिसूचना जारी करेगी.
  11. सेना अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियां अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पूरे भारत में होंगी.
  12. करीब 25,000 अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर में सेना में शामिल होगा.
  13. अग्निवीरों के दूसरे बैच को अगले साल फरवरी तक सेना में शामिल किया जाएगा.
  14. सेना अग्निपथ योजना के तहत करीब 40,000 अग्निवीरों की भर्ती करने के लिए 83 रैलियां आयोजित करेगी.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Agnipath Scheme Big Points of Army Navy Airforce Press Conference
Short Title
Agnipath Scheme: वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्कीम, सेना के अधिकारियों ने कहा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
‘अग्निवीरों’ की सेवा शर्तें नियमित सैनिकों के जैसी ही होंगी.
Caption

‘अग्निवीरों’ की सेवा शर्तें नियमित सैनिकों के जैसी ही होंगी

Date updated
Date published
Home Title

Agnipath Scheme: वापस नहीं ली जाएगी अग्निपथ स्कीम, सख्त लहजे में बोले सेना के अधिकारी