डीएनए हिंदी: मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना (Agnipath Protest) को लेकर पूरे देश में बवाल की स्थिति है. इस बीच मोदी सरकार पर हमलावर कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पीएम मोदी (Narendra Modi) की कृषि कानूनों की तरह ही अग्निपथ योजना के लिए भी मांगनी होगी. 

दरअसल आज राहुल गांधी ने सुबह किए अपने एक ट्वीट में कहा, "8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है. मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा." 

8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है।

मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे।

ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 18, 2022

कल कांग्रेस करेगी प्रदर्शन 

इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल ने अपने इस ट्वीट के जरिए आरोप लगाया कि सरकार ने जवानों और किसानों का अपमान किया है. आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया कि, अग्निपथ योजना के खिलाफ कल पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का ये प्रदर्शन बड़े पैमाने पर होगा जिसमें कई बड़े नेता और सांसद शामिल हो सकते हैं.

आर्मी भर्ती की तैयारी करने वाले ग्रामीण युवाओं का दर्द समझिए

3 साल से भर्ती नहीं आई

दौड़-दौड़ के युवाओं के पैरों में छाले पड़ गए, वे निराश-हताश हैं

युवा एयरफोर्स भर्ती के रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे

सरकार ने उनकी स्थाई भर्ती, रैंक, पेंशन, रुकी भर्ती: सब छीन लिया pic.twitter.com/p5aIiDmIQb

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 18, 2022

अग्निवीरों को CAPF और असम राइफल्स में मिलेगा 10% आरक्षण, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

प्रियंका ने भी उठाए सवाल

खास बात यह है कि राहुल के बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने भी मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में दावा किया है कि सरकार उन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं करा रही है. आपको बता दें कि बिहार समेत देश के कई राज्यों के इलाकों में इस योजना को लेकर हंगामा हो रहा है. इसके चलते न केवल रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

Agnipath Protest बिहार में ही क्यों हो रहा है? जानिए सेनाओं में किस राज्य के कितने जवान करते हैं काम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Agnipath Protest Rahul Gandhi took big jibe at PM Modi, like farm laws Modi will have to be maafiveer
Short Title
राहुल गांधी का बड़ा तंज, बोले- कृषि कानूनों की तरह मोदी को बनना होगा 'माफीवीर'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railways: How to order favorite food in train? Passengers will get delivery in the seat itself
Date updated
Date published
Home Title

राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा तंज, बोले- कृषि कानूनों की तरह मोदी को बनना होगा 'माफीवीर'