डीएनए हिंदी: बिहार में मोदी सरकार (Modi Government) की अग्निपथ योजना को लेकर सबसे ज्यादा बवाल हो रहा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही भारतीय रेलवे को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में एक तरफ जहां इस मुद्दे पर विपक्ष मोदी सरकार को घेर रहा है तो दूसरी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर बिहार के सत्ताधारी घटक दलों को आड़े हाथों लिया है.
दरअसल, बिहार में हिंसक आंदोलन के दौरान बीजेपी के कई मुख्यालयों पर भी हमले हुए और स्वयं डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला बोला गया जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम नीतीश को निशाने पर लिया. वहीं अब बिहार में नए जनआंदोलन को खड़ा करने के प्रयास कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में हिंसक विरोध प्रदर्शन के लिए जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है.
गठबंधन सरकार पर हमला
प्रशांत किशोर ने अग्निपथ योजना और विरोध प्रदर्शन को लेकर अपने एक ट्वीट में कहा,"अग्निपथ पर आंदोलन होना चाहिए, हिंसा और तोड़फोड़ नहीं. बिहार की जनता जेडीयू और बीजेपी के आपसी तनातनी का ख़ामियाज़ा भुगत रही है. पूरा बिहार जल रहा है और दोनों दलों के नेता मामले को सुलझाने के बजाए एक दूसरे पर छींटाकशी और आरोप प्रत्यारोप में बिजी हैं."
मुंबई की सड़कों पर साइकलिंग करते नजर आए Akshay Kumar, तड़के एक इवेंट में हुए शामिल
बिहार में बढ़ा है बवाल
आपको बता दें कि सरकार ने अर्धसैनिक बलों और रक्षा मंत्रालयों की नियुक्तियों में 10% आरक्षण के साथ कई प्रोत्साहन और अन्य विभागों में समायोजित करने का ऐलान किया है. इसके बावजूद बीते 4 दिनों में युवाओं ने बिहार में हिंसक प्रदर्शन किया. कई जिलों में पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ के साथ ही कई जगह ट्रेनों में आग लगाई गई है. वहीं बीजेपी कार्यालयों और नेताओं के घरों पर हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है.
तीनों सेना प्रमुखों की प्रेस कॉन्फ्रेंस Live, जानिए अब तक की 5 बड़ी बातें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments