डीएनए हिंदीः अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme Protest) को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई शहरों में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. दूसरी तरफ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 24 जून को देशव्यापी बंद बुलाया है. इसे लेकर सभी राज्य अलर्ट हैं. बता दें कि सोमवार को हुए भारत बंद के दौरान दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.  

सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन-टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि 24 जून को एसकेएम सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. इसे लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्य अलर्ट हैं. प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा सकती है. 

ये भी पढ़ेंः  महाराष्ट्र विधान परिषद में पांचवीं सीट भी जीत गई BJP, देखते रह गए उद्धव ठाकरे और शरद पवार

यूपी में प्रदर्शनकारियों से होगी वसूली
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 17 जून को अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हुए बवाल में 27 प्रदर्शनकारियों से जुर्माना वसूला जाएगा. रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त किया था, जिला प्रशासन के मुताबिक 12,97,000 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. जिला जेल में बंद 5 जिलों के 27 उपद्रवियों से क्षतिपूर्ति की वसूली की जाएगी, जिसमें वाराणसी गाजीपुर मऊ जौनपुर आजमगढ़ के युवा हैं. 

ये भी पढ़ेंः  Agnipath Protest पर पीएम नरेंद्र मोदी का पहला रिएक्शन! बोले- सुधार बुरे लग सकते हैं लेकिन...

अब तक 922 की हुई गिरफ्तारी 
अग्निपथ योजना के विरोध में राज्य में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी में अबतक 922 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के खिलाफ 16 जून से राज्य में हुई घटनाओं को लेकर अबतक कुल 161 प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, अग्निपथ योजना पर विरोध-प्रदर्शन की वजह से सोमवार को 612 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. कुल 602 रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ीं. इनमें 223 मेल-एक्सप्रेस और 379 स्थानीय ट्रेन शामिल हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
agneepath scheme protest pm modi to meet army iaf navy chief skm again bharat bandh on 24th June
Short Title
अग्निपथ पर नहीं थम रहा बवाल, 24 जून को फिर भारत बंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
agneepath scheme protest pm modi to meet army iaf navy chief skm again bharat bandh on 24th June
Date updated
Date published
Home Title

अग्निपथ पर नहीं थम रहा बवाल, 24 जून को फिर भारत बंद, आज तीनों सेना प्रमुखों से मिलेंगे PM मोदी