डीएनए हिंदी: सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रर्दशन थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर आज भारत बंद बुलाया गया है. राजधानी दिल्ली की सड़कों पर भयंकर जाम लगा हुआ है और अब रेल मंत्रालय ने भी ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी दी है. मंत्रालय ने सूचना दी कि विरोध प्रदर्शन के चलते बिगड़े हालातों को देखते हुए 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं किसी भी ट्रेन का रूट नहीं बदला गया है.
Due to agitation over the Agnipath scheme, 181 Mail Express cancelled and 348 passenger trains cancelled. Partially cancelled are 4 Mail Express and 6 passenger trains. No diverted trains: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) June 20, 2022
राजधानी दिल्ली की सड़कों की बात करें तो दिल्ली-नोएडा और दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर भयंकर जाम की स्थिति है. दरअसल यहां सुरक्षा इंतजामों के तहत चेकिंग की जा रही है. भारत बंद की आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा की आशंका के मद्देनजर दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है. नोएडा पुलिस ने सोमवार (20 जून) को जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: दिल्ली-एनसीआर में भयंकर जाम, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट
मेट्रो सेवा में कोई बदलाव नहीं
सड़कों पर जाम देखने को मिल रहा है लेकिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवा पर कई असर नहीं पड़ा है. यह सामान्य रूप से चल रही है. नोएडा और गाजियाबाद के अलावा गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोग मेट्रो से जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Agneepath Scheme का विरोध क्यों कर रहे हैं किसान, क्या छात्रों की लड़ाई अब अन्नदाता लड़ेंगे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Agnipath Protest: भारत बंद से रेल सेवा भी बाधित, 529 ट्रेनें कैंसल, सफर से पहले चेक कर लें लिस्ट