डीएनए हिंदीः नेपाल में बुधवार को दोपहर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. राजधानी काठमांडू और इसके आसपास रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.9 रही. इसका असर भारत में भी देखा गया है. नेपाल में भूंकप के बाद भारत के कई इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इतना ही नहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में धरती कांपने की खबर सामने आई है.  

कहां-कहां महसूस हुए भूकंप के झटके
नेपाल से सटे भारत के राज्य बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं हालांकि यह झटके काफी हल्के थे. इनमें किसी भी तरह से जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. पाकिस्तान में भी 4.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र पाकिस्‍तान से 190 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और 60 किलोमीटर की गहराई पर था. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के इसी इलाके में देर रात 2.05 बजे भूकंप के एक बार फिर झटके महसूस किए गए. इस बार इसका केंद्र पाकिस्तान से 201 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में और 120 किलोमीटर की गहराई पर था.

भारत के इन राज्यों में महसूस किए गए झटके
गुरुवार को सुबह 9.10 बजे महाराष्ट्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पुणे से 88 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में जमीन से महज 5 किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि इसकी तीव्रता कम होने से जानमान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.9 बताई जा रही है. इसके बाद सुबह 10.26 बजे गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 रही. इसका केंद्र सूरत से 61 दक्षिण पूर्व में जमीन से महज 7 किलोमीटर की गहराई में रहा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
after strong earthquake in nepal tremors of earthquake india many states
Short Title
नेपाल में भूकंप के बाद लगातार हिल रही धरती, जानें भारत में कहां-कहां आया भूंकप?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Earthquake
Caption

Earthquake

Date updated
Date published
Home Title

नेपाल में भूकंप के बाद लगातार हिल रही धरती, जानें भारत में कहां-कहां आया भूंकप?