पति-पत्नी के बीच विवाद होना आम बात है. अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े की खबरें सामने आती रहती है. लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वह पूरी तरह से अलग है. बिहार के मुजफ्फरपुर से जो मामला सामने आया है इसमें पति ने शादी में मिली बाइक से कई बार ट्रैफिक नियम तोड़े और बाइक के चालान कटवाने शुरू कर दिए. ये बाइक पत्नी के नाम पर थी इसलिए चालान के मैसेज लागातार पत्नी के फोन पर आने लगे.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
परेशान पत्नी ने पहले तो खुद चालान भरा, लेकिन जब ये सिलसिल लगातार जारी रहा तब परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिकायत की. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था तभी से पति नारज है. पीड़िता ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मुजफ्फपुर की महिला की शादी पटना हुई थी. लेकिन शादी के डेढ़ महिने बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा और दोनों अलग हो गए. पत्नी मायकें लौट आई और तालक की अर्जी लगा दी.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: रोज-रोज पति के झगड़े से तंग आकर पत्नी ने घोंटा बच्चों का गला, पति पर भी किया हमला
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इसके बाद पति ने शादी में मिली बाइक से लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ना शुरू कर दिया. बाइक पत्नी के नाम पर थी तो चालान उसके पास आने लगे. एक-दो बार चालान जमा कर दिया, फिर भी फाइन आने लगा तो पति से बात कर बाइक वापस मांगी, लेकिन पति ने तलाक का फैसला आने तक बाइक वापसी से इनकार कर दिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Muzaffarpur News
Muzaffarpur: शादी में मिली बाइक से धड़ाधड़ कटने लगे चालन, नाराज पति ने ऐसे सिखाया पत्नी को सबक, जानें पूरा मामला