डीएनए हिंदी: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla Attacked) का आज एक बार फिर पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था और इस दौरान अभी कुछ देर पहले उस पर रोहिणी के FSL दफ्तर के बाहर जानलेवा हमला किया गया है. हालांकि पुलिस ने हमलावरों को पहले ही रोक लिया लेकिन हमलावर आफताब को मारने की सोच से ही आए हुए लग रहे थे. ANI के मुताबिक हमलावर हिंदू सेना के थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस वैन पर आफताब को बिठाने के दौरान हमलावरों ने घात लगाकार पर हमला किया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब सुरक्षित है और उसे सुरक्षित तरीके से जेल वापस ले जाया जा रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी की जेल वैन पर हमला करने वाले लोगों को भी हिरासत में लिया हैं. इनका दावा है कि ये लोग हिन्दू सेना से है.

जब पाकिस्तान पर था इमरान खान का राज तो ये महिला लूट रही थी देश, जानें इसकी पूरी कहानी 

वापल ले जा रही थी पुलिस

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस वैन पूनावाला के पॉलीग्राफ परीक्षण के बाद पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से वापस जेल ले जा रही थी लेकिन हमलावरों ने अचानक आफताब पर हमला कर दिया. पुलिस ने कहा है कि हमलावरों की संख्या ज्यादा थी लेकिन आफताब को बचाने के चक्कर में कुछ हमलावर आसानी से भाग निकले. पुलिस सभी हमलावरों की तलाश में जुट गई है. 

आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड को दी थी अंगूठी

आपको बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा होने के बाद अब कभी भी आफताब का नार्को टेस्ट किया जा सकता है. हालांकि जानकारी यह भी मिली है कि उसका एक बार फिर पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जाएगा. इस बीच अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके 35 टुकड़े करने वाले आफताब को लेकर कुछ नए खुलासे भी हुए हैं. पता चला है कि  आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसे दी हुई अंगूठी हाथ से उतार कर उसके घर आई दूसरी गर्लफ्रेंड को दी थी.

दिल्ली पुलिस को मिला श्रद्धा के टुकड़े करने वाला हथियार, आफताब ने कराया बरामद

पुलिस को अब इस केस में प्रतिदिन ऐसे सबूत मिल रहे हैं जिसके बाद आफताब के खिलाफ केस काफी मजबूत हो गया है. ऐसे में अब उस पर आने वाले समय में जब केस चलेगा तो यह माना जा रहा है कि पुलिस की तरफ से उसके लिए फांसी की मांग ही की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aftab Poonawalla attacked at fsl office accuse sharddha murder case delhi police
Short Title
FSL दफ्तर के बाहर आफताब पर हमले की कोशिश, तलवार लेकर दौड़े लोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aftab Poonawalla attacked at fsl office accuse sharddha murder case delhi police
Date updated
Date published
Home Title

FSL दफ्तर के बाहर आफताब पर हमले की कोशिश, तलवार लेकर आए थे दो लोग