डीएनए हिंदी: शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से शिवसेना नाम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को दिए जाने को भी लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया. एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह ठेकेदारों की सरकार है. उन्होंने यह भी कहा कि अब महाराष्ट्र में CM का मतलब 'करप्ट मानुष' यानी भ्रष्ट आदमी हो गया है.
मुंबई में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार और उसके मुखिया एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'यह सरकार संविधान भी बदलने वाली है तो हमें सतर्क रहना होगा. यह सरकार ठेकेदारों की है.' आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि जब भी बीएमसी के चुनाव होंगे, उद्धव ठाकरे की शिवेसना जीत हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें- आज से बजट सत्र का दूसरा चरण, ED-CBI की कार्रवाई और अडानी जैसे मुद्दों पर विपक्ष का हल्लाबोल
चुनाव आयोग पर भी बरसे आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग की निंदा करते हुए रकहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को शिवसेना के रूप में मान्यता देने और उसे तीर-कमान चुनाव चिह्न आवंटित करने का उसका फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि 'अवैध और असंवैधानिक मुख्यमंत्री' को निश्चित रूप से जाना होगा.
यह भी पढ़ें- वीडियो कॉल पर 20 लाख की रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, IPS अनिरुद्ध सिंह ने दी सफाई
उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को आवंटित मशाल का चिह्न एकमात्र ऐसा प्रकाश है जो विश्वासघात और पीठ में छुरा घोंपने से हुए अंधेरे को मिटाएगा. उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बागी विधायकों ने उस सरकार को गिराने का 'गंदा काम' किया जिसने सत्ता में रहते हुए कोविड-19 महामारी से निपटने और चक्रवात एवं बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों की कठिनाइयों को दूर करने का अच्छा काम किया था. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जब भी मुंबई निकाय चुनाव होंगे, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की जीत होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एकनाथ शिंदे पर आदित्य ठाकरे का तंज, 'CM मतलब करप्ट मानुष, ये ठेकेदारों की सरकार'