डीएनए हिंदी: संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर लगातार हंगामा हो रहा है. संसद का काम बाधित होने से नाराज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए. इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उनके आसन पर आने की अपील की. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि स्पीकर साहब के तो हम मुरीद हैं. उन्होंने कहा कि वही हमारे कस्टोडियन हैं और उन्हें आसन पर लौटना चाहिए, जो भी मतभेद है, हम उसे सुलझा लेंगे. इस बीच दोनों सदनों में हंगामा जारी रहा और राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ ने सभी पार्टियों के नेताओं को एक बैठक में भी बुलाया और उनसे बातचीत की. 

लोकसभा की बैठक शुरू होने पर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल से कहा कि सदस्य लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आसन पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष महोदय हमारे संरक्षक हैं. हम अपनी बात उनके समक्ष रख सकते हैं. हम उन्हें पीठ पर देखना चाहते हैं. सर, कृपया लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह करें कि वह आसन पर लौटें. जो भी मतभेद हैं, उन्हें हम सुलझा लेंगे.'

यह भी पढ़ें- 'लाल डायरी' खोलने के अगले दिन ही राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंच गई पुलिस, POCSO केस में एक्शन 

स्पीकर से मिले सभी पार्टियों के नेता
इस पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उनकी बात लोकसभा अध्यक्ष तक पहुंचा दी जाएगी. मणिपुर के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर अधीर रंजन चौधरी के साथ कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, आरएसपी सांसद एन के प्रेमचंद्रन, तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत राय, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, द्रमुक सांसद कनिमोई के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा अध्यक्ष से उनके कक्ष में भेंट की और सदन की मर्यादा को बनाये रखने में सहयोग का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद HC ने ज्ञानवापी में सर्वे की अनुमति दी, 5 प्वाइंट में जानें अब तक क्या कुछ हुआ 

मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर लगातार हो रहे हंगामे और कामकाज बाधित होने से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराज हैं. बुधवार को भी संसद भवन में मौजूद होने के बावजूद सदन में आकर कार्यवाही का संचालन नहीं किया था. बृहस्पतिवार को भी कार्यवाही शुरू होते समय वह आसन पर नहीं आए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
adhir ranjan choudhary says hum speaker sahab ke mureed hain appeals om birla to come to loksabha
Short Title
लोकसभा में नहीं आए स्पीकर ओम बिरला, अधीर रंजन बोले, 'हम स्पीकर साहब के मुरीद हैं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Om Birla and Adhir Ranjan
Caption

Om Birla and Adhir Ranjan

Date updated
Date published
Home Title

लोकसभा में नहीं आए स्पीकर ओम बिरला, अधीर रंजन बोले, 'हम स्पीकर साहब के मुरीद हैं'