डीएनए हिंदीः हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी लगातार अपने बिजनेस में हुए भारी नुकसान से उबरने का प्रयास कर रहे हैं. अडानी ग्रुप अपनी स्थिति को लगातार बेहतर करती हुई नजर आ रही है और इसी कड़ी में कंपनी ने अपने निवेशकों का भरोसा वापस पाने के लिए 2.65 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान समय से पहले कर दिया है. इस कर्ज में अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिये गए 50 करोड़ डॉलर का पेमेंट भी शामिल है.
बता दें कि 2.65 अरब डॉलर के पेमेंट की डेडलाइन 31 मार्च, 2023 थी लेकिन अडानी ग्रुप ने इसका भुगतान समय से पहले ही कर दिया है. रविवार को अडानी ग्रुप ने इस मामले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि अपने निवेशकों का भरोसा वापस पाने के लिए हमने समय से पहले ही 2.65 अरब डॉलर का भुगतार कर दिया है. ग्रुप के बयान के मुताबिक इसमें से 2.15 अरब डॉलर का कर्ज ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों में स्टॉक्स को गिरवी रखकर लिया गया था और 50 करोड़ डॉलर अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिया गया था.
अडानी ग्रुप की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी सीमेंट (ACC Cement) के 6.6 अरब डॉलर की कुल अधिग्रहण वैल्यू में प्रमोटर्स का निवेश 2.6 डॉलर है. बता दें कि अडानी ग्रुप ने 2022 में 10.5 अरब डॉलर में भारत के प्रमुख सीमेंट प्लेयर्स अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सीमेंट्स का अधिग्रहण किया था और इसके साथ यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट प्लेयर बन गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
एक बार फिर पटरी पर लौटा Adani Group, समय से पहले चुकाया 2.65 अरब डॉलर का कर्ज