Adani Bribery Case: भारतीय अरबपति व्यापारी गौतम अडानी इन दिनों मुसीबतों से घिरें हुए हैं. अब अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप पर अडानी ग्रुप बड़ा बयान सामने आया है. अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Green Energy की ओर दावा किया गया है. कंपनी के इस बयान में कहा गया है कि रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़ी खबरें निराधार और गलत हैं.
अडानी ग्रीन ने क्या कहा
अमेरिकी भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट (FCPA) के तहत आरोप लगाए जाने की जो खबरें इस समय चल रही हैं उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. इतना ही नहीं अडानी ग्रीन की ओर से ये जानकारी बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में भी दी गई है. इसमें कहा गया है कि गौतम अडानी, सागर अडानी या विनीत जैन और अडानी ग्रुप की कंपनी के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के सभी आरोप गलत है. इस तरह की सभी रिपोर्ट में भी गलत दावे किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-Mumbai News: दूसरी पत्नी को बेटे ने नहीं कहा मां तो पिता ने कर दी हत्या, अब उम्रकैद की सजा
क्या है मामला
दरअसल कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम अडानी की कंपनी पर US में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को मोटा पैसा देने का आरोप लगा था. उन पर आरोप है कि 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रीन और एज्योर पावर ग्लोबल को ये सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2236 करोड़ रुपये बांटे गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Adani Bribery Case: अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप पर अडानी ग्रुप का बड़ा बयान, Adani Green Energy ने किया ये दावा